UTTARAKHAND

एम्स ऋषिकेश में अव्यवस्था चरम पर, मृतकों को ट्रॉमा से मोर्चरी तक घंटों खाने पड़े धक्के…

एम्स ऋषिकेश में अव्यवस्था चरम पर, मृतकों को ट्रॉमा से मोर्चरी तक घंटों खाने पड़े धक्के…

उत्तराखंड।

एम्स ऋषिकेश और जिला प्रशासन का लाचार सिस्टम के बीच मरीज तो आए दिन धक्का खाते ही है लेकिन आज मामला अजब गजब देखने को मिला। कुंजापुरी मंदिर से लौट रही बस दुर्शघटनआ में मृतको को भी एम्स में ट्रामा इमरजेंसी से मोर्चरी और मोर्चरी से इमरजेंसी के लिए धक्के खाने पड़े।

ऐसे में साफ तौर पर एम्स ऋषिकेश और लाचार सिस्टम की खामियां और बड़ी लापरवाही सामने आई है।

आज दोपहर कुंजापुरी मंदिर से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी एक बस गहरी खाई में जा गिरी।

जिसमें 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और कई श्रद्धालु घायल हो गए। जिसमें गंभीर रूप से 6 घायलों को उपचार और मृतकों को एम्स ऋषिकेश मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया।

लेकिन इस बीच एम्स मे मृतकों के शव को ट्रामा से मोर्चरी और मोर्चरी से ट्रॉमा सेंटर भेजने का करीब एक घंटा सिलसिला चलता रहा।

एम्स के जनसंपर्क अधिकारी का कहना है कि जिला प्रशासन के द्वारा कागजी कार्रवाई पूर्ण नहीं की गई, जिसके कारण यह दिक्कत आई।

अब ऐसे में जनसंपर्क अधिकारी के बयानों से मालूम होता है कि जिला प्रशासन की लापरवाही मान रहे है।

Related Articles

Back to top button
Translate »