मौसम के करवट बदलते ही ऊंची पहाड़ियों पर हुआ हिमपात तो मैदान में बढ़ी ठण्ड
देहरादून : उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के बाद निचलते इलाकों में ठंड बढ़ गई है। चमोली जनपद बदरीनाथ और हेमकुंड साहेब में बर्फबारी शुरू हो गई है। वहीं, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जनपद के पहाड़ी इलाकों में भी आंशिक बर्फबारी हुई।
मौसम की बदली करवट के साथ ही सूबे में चोटियों पर बर्फबारी का सिलसिला फिर से शुरू हो गया। चमोली जिले में बदरीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब में बर्फबारी हुई। उधर, मौसम विभाग के अनुसार राज्य के पांच जिलों में हल्की वर्षा और चोटियों पर हिमपात की संभावना है।
गुरुवार शाम को राज्यभर में लगभग सभी इलाकों में कहीं आंशिक तो कहीं घने बादल छाये रहे। चमोली जिले में मेघों ने निराश नहीं किया और फिर बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब समेत अन्य चोटियों पर बर्फबारी का क्रम शुरू हो गया। वहीं राजधानी देहरादून की बात करें तो सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं। इससे ठंडक बढ़ गई है। मौसम विभाग देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक 26 जनवरी की शाम अथवा रात से सूबे में अनेक स्थानों पर भारी वर्षा और तीन हजार मीटर से अधिक ऊंचाई पर जोरदार बर्फबारी की संभावना है।
इस चेतावनी को देखते हुए उत्तराखंड शासन भी अलर्ट पर है। मुख्य सचिव एस. रामास्वामी पहले ही सभी जिलाधिकारियों को स्थिति से निबटने के लिए जरूरी ऐहतियात बरतने के निर्देश दे चुके हैं। इस कड़ी में चमोली और पिथौरागढ़ जिलों के उच्च हिमालयी क्षेत्र में आइटीबीपी को सतर्क किया गया है। वहीं, चमोली में बदरीनाथ और हेमुकंड साहिब सहित चोटियों पर बर्फबारी का सिलसिला भी शुरू हो गया।
मौसम के करवट बदलने के साथ ही राज्यभर में बादलों ने डेरा डाल लिया है और चमोली जिले से इन्होंने तेवर दिखाने भी शुरू कर दिए हैं। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के साथ ही साइक्लोनिक सर्कुलेशन के चलते मौसम ने करवट बदली है। इस मर्तबा सिस्टम मजबूत है और राज्य में जोरदार वर्षा और बर्फबारी की संभावना बनी है।
खासकर उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, टिहरी, देहरादून और हरिद्वार जिलों में शाम अथवा शाम से अगले 24 घंटे कहीं-कहीं भारी वर्षा और तीन हजार मीटर से अधिक ऊंचाई पर भारी बर्फबारी हो सकती है। हरिद्वार, पौड़ी और ऊधमसिंहनगर जनपदों में मूसलाधार बारिश व ओलावृष्टि के आसार हैं। 27 जनवरी को भी वर्षा और बर्फबारी की संभावना है।