HEALTH NEWS
“द हंस फाउंडेशन जनरल अस्पताल” सतपुली में डायलिसिस की सुविधा शुरू


सतपुली : उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली हो देखते हुए माता श्री मंगला जी और भोले जी महाराज द्वारा सतपुली में स्थापित “द हंस फाउंडेशन जनरल अस्पताल” ने पहाड़वासियों की उस धारणा को लगभग समाप्त कर दिया है जब पहाड़वासी सुदूरवर्ती इलाकों से बीमार लोगों को लेकर प्रदेश के तराई वाले उन इलाकों में ले जाने को मज़बूर थे जब यहाँ स्वास्थ्य सुविधाएँ ना के बराबर थी, लेकिन माता श्री मंगला जी और भोले जी महाराज के आशीर्वाद से सतपुली में इस अस्पताल के बन जाने के बाद अब मैदानी क्षेत्र तक के लोग यहां स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठाने पहुँचने लगे हैं। Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.