EXCLUSIVE

उत्तराखंड भाजपा में जल्द बदलाव देखने को मिल सकता है 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो । उत्तराखंड भाजपा में जल्द बदलाव देखने को मिल सकता है  क्योंकि इससे गढ़वाल और मैदान का समीकरण और संतुलन दोनों ही बिगड़ा हुआ नजर आ रहा है हालांकि कहने वाले यह भी कहते हैं कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मूल रूप से पहाड़ी हैं और पिथौरागढ़ से है लेकिन वर्तमान में वह एक मैदानी जिले की विधानसभा सीट से प्रतिनिधित्व करते हैं ।

उत्तराखंड विधानसभा में ऐसे में गढ़वाल और कुमाऊं के पहाड़ी इलाकों में इस बात को लेकर जरूर चर्चाएं हो रही हैं कि आखिरकार भाजपा मैं कुमाऊं और गढ़वाल के पहाड़ी इलाकों का संतुलन क्यों नहीं बनाया जा रहा हालांकि सवाल कई हैं क्योंकि अब कैबिनेट में मुख्यमंत्री समेत 3 विधायक उधम सिंह नगर का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आएंगे ऐसे में क्या उधम सिंह नगर के किसी एक मंत्री को ड्रॉप किया जा सकता है और क्या मदन कौशिक को प्रदेश अध्यक्ष की जगह प्रचार मंत्री बनाया जा सकता है यह भी कई सवाल इस समय सियासी गलियारे में घूम रहे हैं

कहा यह भी जा रहा है की अगर मदन कौशिक मंत्री बनाए गए तो गढ़वाल से किसी ब्राह्मण चेहरे को बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष बनाने की भी संभावना है वैसे बीजेपी है यहां कुछ भी संभव है लेकिन इतना जरूर है कि पहाड़ मैदान के स्वर में उत्तराखंड के पहाड़ी इलाको की उपेक्षा जरूर भाजपा ने अपने फैसले लेने में की है

Related Articles

Back to top button
Translate »