POLITICS

चैम्पियन ने हरीश रावत और निशंक को कहा प्रवासी पक्षी

  • डॉ. निशंक पर शिलान्यास कर विकास के झूठे दावे के लगाये आरोप !
  • पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर उनके महल में आग लगवाने  के लगाये आरोप  !

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

देहरादून : अपनी धर्मपत्नी के लिए हरिद्वार लोकसभा सीट से टिकट मांगने वे खानपुर के भाजपा विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने जहां अपनी ही पार्टी के हरिद्वार के सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक को प्रवासी पक्षी बताया है वहीं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को भी प्रवासी पक्षी कहते हुए एक नया शगूफा छोड़ दिया है। इतना ही नहीं उन्होंने डॉ. निशंक पर यह तक आरोप लगा डाला कि पांच साल तक वे जनता के बीच तो रहे नहीं और अब लोकसभा चुनाव के मौके पर शिलान्यास कर विकास का झूठा दावा कर रहे हैं।

यह आरोप उन्होंने रुड़की में अपनी पत्नी रानी देवयानी सिंह के लिए टिकट की मांग करते हुए एक पत्रकार वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी लगातार जनता के बीच जाकर काम कर रही हैं और शिक्षित हैं। उन्होंने कहा कि अब तक हरिद्वार जिले से जो भी सांसद बने, उनमें से कोई भी स्थानीय नहीं हैं। उन्होंने खुद ही स्थानीय प्रत्याशी की मांग करते हुए अपनी पत्नी की हरिद्वार लोक सभा सीट से दावेदारी की है।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से तमाम योजनाएं संचालित की जा रही हैं। ऐसे में पढ़ा-लिखा और बात करने वाला सांसद हो तो तमाम योजनाएं ला सकता है। उन्होंने डॉ. निशंक पर तंज कसते हुए कहा कि पांच साल तक लोगों के सुख-दुख में तो सांसद कहीं दिखाई नहीं दिए और अब उन्होंने पांच ही हफ्ते में करोड़ों रुपये के विकास कार्यो का शिलान्यास कर डाला है।उन्होंने डॉ. निशंक के शिलान्यासों पर सवाल उठते हुए कहा कि क्या इन विकास कार्यो के ऑर्डर हुए हैं, क्या टेंडर जारी हो चुके हैं और इनका आगे क्या होगा, सब भविष्य के गर्भ में है।

वहीं उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उनके महल में आग लगवाई। वहीं एक सवाल के जवाब में उन्होंने दावा किया कि यदि गठबंधन का प्रत्याशी आता है तो डॉ. निशंक चुनाव नहीं जीत सकते हैं। उन्होंने दावा किया कि उनकी पत्नी ही चुनाव में हरीश रावत को हरा सकती हैं।

वहीं दूसरी तरफ खानपुर से भाजपा विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बयान से भाजपा असहज स्थिति में है,पार्टी के अध्यक्ष अजय भट्ट ने लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी टिकट की इच्छा रखने वाले नेताओं को अपनी वाणी पर संयम रखने की नसीहत दी। साथ ही उन्होंने साफ कह दिया है कि अब किसी प्रकार के बयान जो पार्टी अथवा सरकार के विरोध में दिए जाएंगे वे उन्हीं नेताओं के लिए घातक होंगे।पार्टी अध्यक्ष ने कहा टिकट मांगना सभी कार्यकर्ताओं का अधिकार है, मगर पार्टी की जो परंपरा है, उसे तोड़ने का अधिकार किसी को नहीं हैं।

भट्ट ने कहा कि विधायक द्वारा अपने बयान में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, विकास कार्यो व सरकार पर जो सवाल किए गए हैं वे किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं हैं। उन्होंने कहा कि विधायक ने टेंडर न होने और शासनादेश जारी न किए जाने की बातें कहीं हैं वे सभी गलत हैं। उन्होंने कहा कि जहां तक टिकट दिए जाने का सवाल है तो उसका निर्णय पार्टी हाईकमान करेगा और प्रदेश स्तर से सभी आवेदकों के नाम परीक्षण किये जाने के बाद ही केंद्रीय नेतृत्व को भेजे जाएंगे जहांअंतिम निर्णय पार्टी हाईकमान ही करेगा।

Related Articles

Back to top button
Translate »