UTTARAKHAND

सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा 2020 लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित

नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग ने दो फरवरी, 2020 को आयोजित सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा (I), 2020 की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। लिखित परीक्षा में अर्हता प्राप्त सभी उम्‍मीदवार लिखित परिणाम की घोषणा के दो सप्‍ताह के भीतर भारतीय सेना की भर्ती संबंधी वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर स्‍वयं को ऑनलाइन पंजी‍कृत करें। इसके बाद, सफल उम्‍मीदवारों को चयन केन्‍द्रों और सेवा चयन बोर्ड (एसएसबी) के साक्षात्‍कार के लिए तारीखों का आवंटन किया जाएगा, जिसकी सूचना उन्‍हें पंजीकृत ई-मेल आईडी पर दी जाएगी।
लिखित परीक्षा में 7081 उम्‍मीदवारों ने (i) भारतीय सैन्‍य अकादमी, देहरादून में जनवरी, 2021 में शुरू होने वाले 150वें पाठ्यक्रम (ii) भारतीय नौसेना अकादमी, इझीमाला, केरल में जनवरी, 2021 में शुरू होने वाले पाठ्यक्रम (iii) वायु सेना अकादमी, हैदराबाद में जनवरी, 2021 में शुरू होने वाले (उड़ान-पूर्व) प्रशिक्षण पाठ्यक्रम (209 (एफ)पी) (iv) अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, चेन्‍नई में अप्रैल, 2021 में शुरू होने वाले 113 वें एसएससी पाठ्यक्रम(एनटी) (पुरुषों के लिए) और (v) अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, चेन्‍नई में अप्रैल, 2021 में महिलाओं के लिए शुरू होने वाले 27वें एसएससी (गैर-तकनीकी) पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए रक्षा मंत्रालय के सेवा चयन बोर्ड के साक्षात्‍कार के लिए अर्हता प्राप्‍त कर ली है।

उम्‍मीदवारों को सलाह दी गई है कि यदि उनके पते में किसी प्रकार का परिवर्तन हुआ हो तो तुरंत इसकी सूचना, सीधे सेना मुख्‍यालय/नौसेना मुख्‍यालय/वायु सेना मुख्‍यालय, जैसा भी मामला हो, को दें। संघ लोक सेवा आयोग का, अपने परिसर में परीक्षा भवन के नजदीक एक सुविधा केन्‍द्र है। उम्‍मीदवार इस सुविधा केन्द्र से इस परीक्षा से संबंधित कोई भी जानकारी/स्‍पष्‍टीकरण कार्य दिवसों में पूर्वाह्न 10.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक स्‍वयं आकर अथवा टेलीफोन नं. 011-23385271, 011-23381125 तथा 011-23098543 से प्राप्‍त कर सकते हैं। उम्‍मीदवार, परीक्षा परिणाम आदि से संबंधित जानकारी संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट http://www.upsc.gov.in से भी प्राप्‍त कर सकते हैं। किसी भी स्‍पष्‍टीकरण के लिए या लॉग-इन समस्‍या के संबंध में dir-recruiting6-mod@nic.in पर ई-मेल भेजे जा सकते हैं।

जिन उम्‍मीदवारों ने अर्हता प्राप्‍त नहीं की है, उनके अंक-पत्रक, ओटीए के अंतिम परिणाम प्रकाशित होने के 15 दिन के अंदर (एसएसबी साक्षात्‍कारों के आयोजन के बाद) आयोग की वेबसाइट पर उपलब्‍ध होंगे और 30 दिन की अवधि के लिए वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगे। PIB

लिखित परीक्षा परिणाम यहां देखे

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »