Uttarakhand

CBI जांच की नई याचिका, CM स्टिंग मामले में आया नया मोड़

देहरादून  :  पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत, समाचार प्लस के संपादक उमेश कुमार और द्वाराहाट के विधायक मदन सिंह बिष्ट के खिलाफ सीबीआई जांच किए जाने को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर हुई है। इस मामले में हाईकोर्ट ने सुनवाई के लिए 17 फरवरी की तिथि नियत की है।
 
 
नेगी की याचिका के बाद इस हाई प्रोफाइल मामले में नया मोड़ आ गया है। पूर्व में मुख्यमंत्री हरीश रावत स्टिंग मामले में उलझ गए थे। मामले की सीबीआई जांच की बात हुई तो प्रदेश में विशेष कैबिनेट में केंद्र से सीबीआई जांच वापस लेने की भी संस्तुति हुई।
खुद मुख्यमंत्री हरीश रावत ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर स्टिंग मामले में सीबीआई जांच वापस लेने की मांग की हुई है। इसी तरह पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह ने भी सीबीआई कोर्ट में याचिका दायर कर स्टिंग की सीबीआई जांच से संबंधित विशेष फैसले को चुनौती दी हुई है।
अब नेगी की जनहित याचिका में सीबीआई जांच में द्वाराहाट के कांग्रेस विधायक मदन बिष्ट, पूर्व मंत्री हरक सिंह और उमेश कुमार को भी सीबीआई जांच के दायरे में लाने की मांग की है।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »