LAW & ORDERs

हरिद्वार में निजामुद्दीन मरकज से लौटे कोरोना संक्रमित तीन जमातियों पर हत्या के प्रयास का मामला हुआ दर्ज

पूछताछ में आरोपी ने निजामुद्दीन मरकज में शामिल होने की बात छिपाई

देवभूमि मीडिया ब्यूरो

देहरादून :  प्रशासन और पुलिस के सामने प्रस्तुत न होने पर हरिद्वार में तीन  लोगों पर हत्या के प्रयास के अन्तर्गत दो अभियोग पंजीकृत किये गए हैं। अब तक प्रदेश में कुल पांच व्यक्तियों पर हत्या के प्रयास के अन्तर्गत चार अभियोग पंजीकृत किए जा चुके हैं। 

वहीं ज्वालापुर कोतवाली में दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज हुए हैं। पांवधोई निवासी युवक की ब्लड रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने पर उसे मेला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाजार चौकी इंचार्ज देवेंद्र चौहान ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए बताया कि क्वारंटीन करने से पहले हुई पूछताछ में उसने निजामुद्दीन मरकज में शामिल होने की बात छिपाई थी। जिससे कई लोगों के जीवन को खतरा पैदा हुआ है। उसके खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया है।

वहीं होम क्वारंटीन किए गए एक जमाती के गायब होने के मामले में रेल चौकी प्रभारी सुनील रावत की तरफ से मुकदमा दर्ज कराया गया है। तेलियान निवासी जमाती को एक सप्ताह पहले होम क्वारंटीन किया गया था। दो दिन पहले फैसिलिटी क्वारंटीन करने के लिए पुलिस जब उसके घर पहुंची तो वह गायब मिला। आरोप है कि जमाती को उसकी मां ने भगाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

श्री अशोक कुमार, महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु प्रदेश में लागू लॉकडाउन के उल्लघंन करने पर गुरुवार  दिनांक 09 अप्रैल 2020 को प्रदेश में कुल 69 अभियोग पंजीकृत किये गये, जिसमें 257 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

श्री अशोक कुमार, महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड ने बताया कि प्रदेश में अभी तक कुल 1155 अभियोगों 4692 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही अभी तक एमवी एक्ट के अन्तर्गत कुल 13768 वाहनों के चालान, 3637 वाहन सीज एवं 64.06 लाख रूपये संयोजन शुल्क वसूला गया।

Related Articles

Back to top button
Translate »