Uttarakhand
घर मे घुसकर तोड़फोड़ व गाली-गलोच करने वाले परिवार के पांच सदस्यों सहित दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज़
Case filed against two unknown people including five members of the family who vandalized and abused the house
मंत्री गणेश जोशी ने मुख्यमंत्री राहत कोष में रु 11 लाख की आर्थिक मदद का चेक मुख्यमंत्री को किया भेंट
घर मे घुसकर तोड़फोड़ व गाली-गलोच करने वाले परिवार के पांच सदस्यों सहित दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज़
हरिद्वार। ज्वालापुर पुलिस ने 85 वर्षीय वृद्ध महिला की तहरीर पर कोटरवान निवासी परिवार के पांच सदस्यों सहित दो अज्ञात लोगों पर बलवा व मारपीट करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपी लगातार प्रार्थीया की बेटी व उसके परिवार से रजिश रखते है। प्रार्थीया ने पुलिस को घर मे घुस तोड़फोड़ करने व गाली-गलोच करने की वीडियो भी दी है।