PAURI GARHWALUTTARAKHANDUttarakhand

खाई में गिरी कार, दंपति की मौत

पौड़ी देवप्रयाग मार्ग पर कुंडाधार के समीप मंगलवार सुबह एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में पति-पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। पुलिस ने मृतकों के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों ने इस हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने ग्रामीणों की मदद से दोनों को खाई से निकालकर उपचार के लिये देवप्रयाग अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस द्वारा घटना की जानकारी उनके परिजनों को दे दी गई है। मरने वाले पौड़ी के उज्याड़ी गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं। दंपति पौड़ी से देहरादून की तरफ जा रहे थे। एसओ देवप्रयाग संदीप की ओर से बताया गया है कि उज्याड़ी गांव के रहने वाले रविन्द्र सिंह (48) व सुषमा देवी (44) मंगलवार सुबह अपने वाहन मारुति सेलेरियो कार से पौड़ी से देहरादून की तरफ जा रहे थे। इस दौरान सबदरखाल के कुंडाधार के समीप कार 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »