PAURI GARHWAL
इगास पर्व पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता बोले परंपराओं को बढ़ावा देकर ही होगा रिवर्स पलायन


पौड़ी । पलायन से जूझ रहे पहाड़ में परंपराओं से जोड़कर रिवर्स पलायन की कवायद के बीच भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा और उत्तराखंड के विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल पौड़ी जिले के नकोट गांव पहुंचे। यहां उन्होंने ग्रामीणों के साथ दीपावली के 11 दिन बाद पड़ने वाला पर्व इगास(बूढी दीपावली) मनाया। इस अवसर पर उन्होंने कहा, परंपराओं को बढ़ावा देकर ही पहाड़ों में रिवर्स पलायन की कल्पना को साकार किया जा सकता है। नकोट राज्य सभा सदस्य अनिल बलूनी का गांव है।
राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी के नकोट गांव पहुंचकर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने बलूनी की चाची सुलोचना देवी, परिजनों, शिक्षक व ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी कुलशक्षेम ली। पात्रा ने कहा कि ‘बलूनी के अभियान ने पूरे देश को इगास के महत्व से रूबरू कराया है। मैं उड़ीसा का रहने वाला हूं, मुझे उत्तराखंड की पावन धरती पर आने का मौका मिला है’।
संबित पात्रा ने कहा कि बलूनी स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं और जल्द ही गांव लौटेंगे। उन्होंने कहा कि परंपराओं को बढ़ावा देकर ही पहाड़ों में रिवर्स पलायन की कल्पना को साकार किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुहिम ‘कौशल विकास’ पलायन पर अंकुश में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। इससे लोगों को गांव के आसपास ही रोजगार मिलेगा और उन्हें पलायन नहीं करना पड़ेगा।Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.