UTTARAKHAND
BIGBREAKINGNEWS टिहरी में बस हादसा , दो की मौत

नई टिहरी। चम्बा – ऋषिकेश रोड पर नागणी के समीप बस सड़क पर पलट गई। हादसे में 2 यात्रियों की मौत हो गई। जबकि 12 यात्रियों के घायल होने की सूचना है। बस घनसाली से ऋषिकेश की ओर जा रही थी। सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर है।
बस चम्बा से ऋषिकेश की ओर।
उक्त घटना से 12-13 लोग लगभग घायल व 02 मृतक।
108 चम्बा द्वारा 01 घायल को खाड़ी हॉस्पिटल ले जाया गया।
टोटल सवारी 18-20
घायल- 12 से 13
मृतक- 2
सभी घायलो को प्राथमिक उपचार देने के बाद खाड़ी/नरेंद्रनगर हॉस्पिटल ले जाया गया।