जून में होगा बजट सत्र लेकिन कहाँ और कब अभी तय नहीं
देहरादून : प्रदेश की नई सरकार का पहला बजट सत्र अगले माह जून में होगा, लेकिन यह सत्र गैरसैंण होगा या देहरादून और तारीख़ क्या होगी अभी तय नहीं हुआ है । सत्र गैरसैंण या देहरादून में हो, इसे लेकर फैसला मंत्रिमंडल की बैठक में होगा। उधर, बजट सत्र के मद्देनजर शासन ने सभी महकमों को बजट की तैयारी के निर्देश दिए हैं।
नई सरकार अपनी वित्तीय जरूरतों को अभी लेखानुदान के भरोसे पूरा कर रही है। चालू वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए बजट के लिए अगले माह जून में विधानसभा सत्र आहूत किया जाएगा। इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। शासन ने सभी महकमों से बजट निर्माण कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
इसके लिए विभागवार बैठकों का सिलसिला शुरू किया गया है। नए बजट में नई सरकार की योजनाओं का विस्तृत खाका खींचने की तैयारी भी है। इसके लिए एहतियात बरती जा रही है। भाजपा ने विधानसभा चुनाव से पहले जनता से जो वायदे किए थे, उन्हें बजट के जरिए धरातल पर उतारने की दिशा में कदम बढ़ाए जा सकते हैं।
सूत्रों की मानें तो सरकार की मंशा बजट सत्र में ही लोकायुक्त और तबादला विधेयकों को भी पारित करने की है। इसके लिए प्रवर समितियों की बैठकें तय की जा सकती हैं। बजट सत्र के स्थान को लेकर अभी फैसला नहीं हो सका है। सत्र गैरसैंण में होगा या देहरादून में, इसे लेकर फैसला मंत्रिमंडल करेगा। मंत्रिमंडल की आगामी बैठक में बजट सत्र की तिथियां भी तय की जा सकती है।
सूत्रों की मानें तो बजट सत्र गैरसैंण में रखे जाने पर भी विचार किया जा रहा है। इस सिलसिले में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल भी कुछ दिन पूर्व गैरसैंण का दौरा कर चुके हैं। फिलहाल सरकार मंत्रिमंडल की बैठक से पहले सरकार इस मामले में पत्ते खोलने से बच रही है।