PITHORAGARH

बीएसएनएल की ब्रॉडबैंड सेवा एक सप्ताह से ठप्प

पिथौरागढ। पिछले एक सप्ताह से अस्कोट में बीएसएनएल की ब्रॉडबैंड सेवा ध्वस्त पड़ी है। ब्रॉडबैंड के काम न करने से उपभोक्ताओं को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। जिससे उपभोक्ताओं में खासा आक्रोश है। भारत दूर संचार निगम लिमिटेड की इंटरनेट सेवा ध्वस्त होने से लोगों के सरकारी और गैर सरकारी काम नहीं हो पा रहे हैं। इससे उपभोक्ताओं में आक्रोश है। लोग इसे विभाग की लापरवाही का परिणाम मान रहे हैं।

उन्होंने कहा कि इस संबंध में कई बार विभाग से शिकायत की गई। इसके बावजूद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ है व्यवसायी हरीश बिष्ट ने कहा कि बिना ब्रॉडबैंड के हमारा पूरा काम ठप हो जाता है। उन्होंने कहा कि बीएसएनएल ने बैंक और पोस्ट ऑफिस में सेवा दुरुस्त की है। आम उपभोक्ताओं की कोई सुध नहीं ले रहा है।

उन्होंने कहा कि ब्रॉडबैंड सेवा ठप होने से व्यापारियों को भी खासा नुकसान पहुंच रहा है। जिससे लोगों में खासी नाराजगी है। केबिल का काम करने वाले गणेश भट्ट ने कहा कि डिजिटलाइजेशन के कारण केबिल नेटवर्क उपलब्ध कराने के लिए ब्रॉडबैंड होना अनिवार्य है। कहा कि अगर शीघ्र ब्रॉडबैंड सेवा को दुरुस्त नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। मुनस्यारी में भी चरमराई इंटरनेट सेवामुनस्यारी।

तहसील मुख्यालय में समेत कई क्षेत्रों में आइडिया, बीएसएनएल और वोडाफोन की संचार और इंटरनेट सेवा सिरदर्द बन गई है। संचार सेवा ठप होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिससे सरकारी और गैर सरकारी कामकाज पूरी तरह प्रभावित हो रहे हैं। सामाजिक कार्यकर्ता चंद्र सिंह लस्पाल ने कहा कि इस दौरान उन्होंने शीघ्र संचार और इंटरनेट सेवा को दुरुस्त करने की मांग की है।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »