UTTARAKASHIUTTARAKHANDUttarakhand

Breaking : सिलक्यारा सुरंग में रेस्क्यू कार्य फिर से रुका! सुनें..

सुरंग में ड्रिलिंग कर रही ऑगर मशीन में आई तकनीकी खराबी, पाइप डालने का काम बंद

उत्तरकाशी : सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों बाहर निकालने के लिए जारी रेस्क्यू कार्य रोक दिया गया है। एनएचआईडीएसीएल के निदेशक डा अंशु मनीष खलको ने शाम को पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि सुरंग के अन्दर मशीन के वाइब्रेशन के कारण रेस्क्यू कार्य रोका गया है, ताकि मलबा और न गिरे। मशीन को रेस्ट देने के लिहाज से भी काम रोका गया है।

हालांकि, मशीन में तकनीकी खराबी भी रेस्क्यू कार्य में बाधा बताई जा रही है। जिस कारण अब रेस्क्यू कार्य कल शनिवार शुरू होने की आंशका है।

अधिकारियों के मुताबिक अभी तक सिर्फ 22 मीटर पाइप ही पुश किए गए हैं। इस बीच बैकअप के तौर पर एक और मशीन भी इंदौर से एयरलिफ्ट से मंगवाई गई है। जो शनिवार सुबह तक सिलक्यारा पहुंचाई जायेगी। ऐसा एनएचआईडीसीएल के अधिकारियों ने बताया है।

रेस्क्यू कार्य में लगातार हो रही देरी से अंदर फंसे मजदूरों की मुश्किल बढ़ती जा रही है। मौके पर डीएम अभिषेक रूहेला और एसपी अर्पण यदुवंशी भी लगातार रेस्क्यू कार्यों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button
Translate »