rishikeshUttarakhand

Breaking : हॉकी-डंडे और बंदूक से सरेआम हवाई फायरिंग, पर्यटकों व स्थानीयों के बीच ऋषिकेश में हुई मार पिटाई, SSP अजय ने दिया ये अल्टीमेटम, देखिए VIDEO

ऋषिकेश : शहर में त्यौहारी सीजन में भीड़भाड़ के बीच पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को धत्ता बताते हुए कार सवार पर्यटकों ने व्यस्ततम चंद्रभागा पुल के तिराहे पर सरेआम हवाई फायरिंग कर दी।

फायरिंग के बाद पर्यटक कार लेकर मौके से फरार भी हो गए, लेकिन उन्हें पुलिस पकड़ नहीं सकी। तिराहे पर हर वक्त ट्रैफिक और पुलिस के जवान रहते हैं। बावजूद, फायरिंग के बाद पर्यटक कार के साथ भागने में कामयाब रहे।

गनीमत रही कि, हवाई फायरिंग में गोली आसपास किसी को नहीं लगी। विवाद में सिर्फ गोली ही नहीं चली, बल्कि हॉकी से भी पर्यटक मारपीट करते नजर आए, जिससे हाईवे पर अफरा-तफरी का माहौल नजर आया। फायरिंग की सूचना मिलने पर पुलिसकर्मियों के हाथ पांव फूल गए आनन-फानन में कोतवाली से फोर्स मौके पर पहुंची। पुलिसकर्मियों के पहुंचने से पहले ही कार सवार पर्यटक फरार हो गए।

Related Articles

Back to top button
Translate »