CRIME
टिहरी : दर्दनाक वाहन हादसे में छह की मौत,चार घायल
चंबा-धनोल्टी मार्ग पर अनियंत्रित होकर पलटी मैक्स जीप
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून: शुक्रवार को उत्तराखंड के टिहरी जिले में हुए एक सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हैं। मृतकों में तीन महिलाएं शामिल हैं। मौके पर पहुंची पुलिस-प्रशासन की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी घायलों और शवों को खाई से बाहर निकाला।
टिहरी जिले के थौलधार ब्लॉक में शुक्रवार सवा तीन बजे के करीब भमोरीखाल से तिखोन की ओर मैक्स वाहन संख्या UA 07 2256 से चंबा-टिहरी मार्ग से होते हुए आ रहा मैक्स वाहन ज्वारना-बंगियाली रोड पर देवीधार तोक के पास अचानक अनियंत्रित हो गया और करीब पांच सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि वाहन में कुल दस लोग सवार थे और सभी एक चूड़ाकर्म संस्कार से लौट रहे थे।
हादसे की सूचना मिलते ही एसएएसपी टिहरी डा. योगेंद्र सिंह रावत मय फोर्स घटनास्थल पर पहुंचे। जबकि राजस्व पुलिस और पुलिस ने घायलों और शवों को खाई से निकाला। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। खड़ी ढलान होने के कारण पुलिस को रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
मृतकों में शामिल लोगों में …
-
फूलचंद(42 वर्ष) पुत्र सब्बल सिंह, निवासी नेरी गांव
-
गुड्डी देवी(36 वर्ष) पत्नी रेमश सिंह निवासी बरनू गांव
-
पार्वती देवी पत्नी कंसर सिंह निवासी बरनू गांव
-
नत्थे सिंह(60 वर्ष) पुत्र दयालु निवासी तिखोन गांव
-
क्वांरा देवी(65 वर्ष) पत्नी इंद्र सिंह निवासी तिखोन गांव
-
वीर सिंह(60 वर्ष) पुत्र मंगल सिंह निवासी डांग गांव