ब्रेकिंग : हरिद्वार DM ने सरकारी व गैर सरकारी स्कूलो में किया छुट्टी घोषित
हरिद्वार : हरिद्वार जिले में लगातार हो रही भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं, साथ ही जनजीवन सब अस्त-व्यस्त हो गया है। इसी क्रम में जिलाधिकारी हरिद्वार ने भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए जनपद के समस्त स्कूल में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है। इसके अलावा आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद रखे गए हैं।
जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्व्याल द्वारा जारी आदेश के अनुसार मौसम विभाग देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार हरिद्वार व पर्वतीय जनपदों में लगातार हो रही निरन्तर वर्षा के कारण जनपद में गंगा नदी का जल स्तर चेतावनी के निशान से ऊपर बह रही है।
जिलाधिकारी ने छोटे-छोटे बच्चों व छात्र-छात्राओं की जीवन सुरक्षा को देखते हुए और व्यापक जनहित में समस्त सरकारी व गैर-सरकारी विद्यालयों के कक्षा 1 से 12 तक के विद्यालयों में व आंगनबाड़ी व मिनी केन्द्रों में 10.08.2023 (वृहस्पतिवार) को अवकाश घोषित किया है।
जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसे विद्यालय जिनमें परीक्षाए संचालित की जा रही हैं, वह अपने समयानुसार यथावत संचालित किये जायेंगे। अतः उक्त आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।