Uttarakhand

ब्रेकिंग: यहां एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल प्रभारी व दो सिपाही निलंबित…

हल्द्वानी। : ड्यूटी में बार-बार लापरवाही की शिकायतें मिलने पर गुरुवार को एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल प्रभारी उप निरीक्षक दीपा जोशी और दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया है।

इसके साथ ही जिले के सभी पुलिसकर्मियों को सक्रियता और तत्परता से ड्यूटी करने के निर्देश दिए हैं। गुरुवार देर रात एसएसपी की ओर से महिला दरोगा व एएचटीयू प्रभारी दीपा जोशी और उन्हीं की टीम के सिपाही मोहन सिंह के साथ-साथ एक अन्य सिपाही हिमांशु जोशी के निलंबन के आदेश जारी किए गए।

 

जानकारी के मुताबिक तीनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ बार-बार ड्यूटी में लापरवाही और अनियमितता की शिकायतें मिल रही थीं। एसएसपी ने इसकी जांच कराई तो मामला सही पाया गया।

इसके बाद तीनों पर कार्रवाई करते हुए तत्काल निलंबित कर दिया गया। बता दें कि सिपाही हिमांशु भीमताल थाना एसओ के चालक के पद पर तैनात हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Translate »