ब्राह्मण दुल्हन यदि पुजारी से शादी करें तो मिलेंगे तीन लाख रुपए
येदियुरप्पा सरकार की ब्राह्मणों के लिए खास योजना
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
बेंगलुरू : कर्नाटक राज्य ब्राह्मण विकास बोर्ड की तरफ से सरकार राज्य में पुजारी से शादी करने वाली ब्राह्मण महिलाओं को तीन लाख रुपये देगी। इससे पहले राज्य सरकार आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) की दुल्हनों के लिए दो नई योजनाएं-‘ अरुंधति’ और ‘मैत्रेयी’ ला चुकी है।
गौरतलब हो कि पिछले साल कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा की सरकार ने इस बोर्ड का गठन किया था। बोर्ड के अनुसार, पहली योजना- अरुंधति, जिसके तहत ब्राह्मण दुल्हनों को 25,000 रुपये प्रदान दे रही है। जबकि दूसरी योजना- मैत्रेयी, जिसके तहत राज्य में पुजारी से शादी करने वाली ब्राह्मण महिलाओं को राज्य सरकार तीन लाख रुपये देगी।
बोर्ड के अध्यक्ष और भाजपा नेता एचएस सचिदानंद मूर्ति ने कहा, “हमने योजनाओं को लॉन्च करने की स्वीकृति प्राप्त की है। अरुंधति और मैत्रेयी के लिए अलग-अलग फंड बनाए गए हैं। हम इन फंडों का लाभ उठाने के लिए प्रक्रियाओं को आगे बढ़ाने की प्रक्रिया में हैं। यह राज्य में ब्राह्मण समुदाय जैसे कमजोर वर्गों की सहायता करने के हमारे प्रयासों का हिस्सा है।”
उन्होंने आगे कहा कि पैसे तीन किस्तों में जमा किए जाएंगे। अगर शादी चार साल तक चलती है तो चौथे साल महिलाओं को ब्याज के साथ पैसा भी मिलेगा ।
साथ ही उन्होंने कहा इन योजनाओं का लाभों का लाभ उठाने के लिए आवेदकों को यह प्रमाणित करना होगा कि उनके पास पांच एकड़ या उससे अधिक कृषि भूमि नहीं है। आवेदक के पास 1000 वर्ग फुट से अधिक का आवासीय फ्लैट भी नहीं होना चाहिए। जबकि परिवार की आय सालाना 8 लाख रुपये से नीचे होनी चाहिए।