ENTERTAINMENT
बॉलीवुड सुशांत सिंह राजपूत के प्रकरण के बाद एक बड़ा एपिसेंटर बना हुआ है बॉलीवुड
विश्व में बॉलीवुड एकमात्र सिनेसंसार जहां ढोई जाती है दादा से पोते तक कला और प्रतिभा
अंडरवर्ल्ड से बॉलीवुड का इतना गहरा नाता दुनिया में शायद ही किसी फिल्म इंडस्ट्री का होगा
यहां कई खेमे हैं लेकिन हर खेमे में एक बात साझा है कि वह अंडरवर्ल्ड की आड़ में ही दिखाते हैं अपनी हनक
हरीश सती
सुशांत सुसाइड मामले में आठ लोगों के खिलाफ बिहार के मुजफ्फरपुर कोर्ट में मामला हुआ दर्ज
सलमान-करण-एकता का नाम भी शामिल
इस केस में करण जौहर, संजय लीला भंसाली, सलमान खान, एकता कपूर समेत सुशांत के सुसाइड से जुड़े चार अन्य लोगों के नाम शामिल हैं। ये केस बिहार के मुजफ्फरपुर कोर्ट में दर्ज किया गया है।
सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड केस में नया मोड़ आया है। जैसा कि सुशांत के सुसाइड के लिए कई लोग कुछ सेलेब्स को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। इसकी वजह से एडवोकेट सुधीर कुमार ओझा ने बॉलीवुड के 4 बड़े सेलेब्रिटीज के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
इस केस में करण जौहर, संजय लीला भंसाली, सलमान खान, एकता कपूर समेत सुशांत के सुसाइड से जुड़े 4 अन्य लोगों के नाम शामिल हैं। ये केस बिहार के मुजफ्फरपुर कोर्ट में दर्ज किया गया है। ट्वीट के मुताबिक, ये केस आईपीसी की धारा 306, 109, 504 और 506 के तहत दर्ज कराया गया है।ANI से बातचीत में वकील सुधीर कुमार ओझा ने कहा- मेरी शिकायत में आरोप है कि सुशांत सिंह राजपूत को करीबन 7 फिल्मों से हटा दिया गया था। उनकी कुछ और फिल्में रिलीज नहीं हुई थीं। सुशांत के आसपास ऐसे हालात पैदा किए गए कि वे सुसाइड जैसा कदम उठाने को मजबूर हुए।
सुशांत के सुसाइड के बाद से ही फिल्म इंडस्ट्री के कई लोगों को ट्रोल किया जा रहा है। जिसमें करण जौहर का नाम सबसे ऊपर है। एक्ट्रेस कंगना रनौत ने तो सुशांत के सुसाइड को प्लांड मर्डर बताया है। वीडियो पोस्ट कर कंगना ने फिर से नेपोटिज्म का मुद्दा उठाते हुए सेलेब्स को फटकार लगाई। हालांकि अभी तक सुशांत के खुदकुशी करने की वजह का खुलासा नहीं हुआ है।
बॉलीवुड सुशांत सिंह राजपूत के प्रकरण के बाद एक बड़ा एपिसेंटर बना हुआ है। वैसे तो फिल्मों की समीक्षाएं करने वाले फिल्मों के जानकार होते हैं। लेकिन विश्व की सबसे बड़ी फिल्म इंडस्ट्रीज में से एक बॉलीवुड को समझना इतना आसान नहीं जितना अन्य फ़िल्म इंडस्ट्रीज को समझना है। यह सिर्फ एक फ़िल्म इंडस्ट्री ही नहीं है।
विश्व में बॉलीवुड एकमात्र सिनेसंसार है जहां दादा से पोते तक कला और प्रतिभा ढोई जाती है। अंडरवर्ल्ड से इतना गहरा नाता शायद ही किसी फिल्म इंडस्ट्री का हो। जहां सेलेब्रिटीज़ की आत्महत्या की इतनी ज्यादा स्क्रिप्ट सामने आती हो। जहां कुछ कुनबे बॉलीवुड को अपनी बपौती समझ कर व्यवहार करते हैं। यहां कई खेमे हैं लेकिन हर खेमे में एक बात साझा है कि वह अंडरवर्ल्ड की आड़ में ही अपनी हनक दिखाते हैं। बड़े बड़े स्टार यहाँ आत्महत्या कर गए छोटो की तो गिनती ही नहीं है।
अब सुशांत सिंह राजपूत को ही लो। मई में उसकी मित्र मनप्रीत ग्रेवाल और प्रेक्षा मेहता और जून में उसकी मैनेजर दिशा सालियान के आत्महत्या का प्रकरण और अंत में उसकी शव के समय उसकी भाभी की मौत। लोगों को सुशांत सिंह राजपूत की ही आत्महत्या पर ही ध्यान गया।
क्या कभी किसी ने सलमान खान के गाड़ी के ड्राइवर पाटिल की हुई दुर्दशा की कहानी सुनी है जो सलमान द्वारा मज़दूरों को कुचले जाने की घटना के समय सलमान के साथ था और घटना का सबसे महत्वपूर्ण गवाह था। शुरुआती दौर में सेकुलर फिल्मों का नया दौर मनमोहन देसाई ने अमिताभ बच्चन के स्टारडम के साथ चलाया । उन्ही की फ़िल्म अमर अकबर एंथोनी से साई बाबा को जबरदस्त मार्केटिंग मिली थी। उन्होंने इसी क्रम में कई फिल्में बनाते हुए कुली फ़िल्म बनायी जो उनके सेकुलर टॉपिक का जबरदस्त क्लाइमेक्स था। अमिताभ बच्चन के स्टारडम से उनके द्वारा अभिनीत किया गया अल्लाह रखा का पात्र लोगों के जुबाँ पर आ गया था।अमिताभ की इस छवि को समाजवादियों ने खूब भुनाया था। लेकिन इन्ही मनमोहन देसाई की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हुई थी। जिसे सीढ़ियों से गिरकर मरना या आत्महत्या कहा गया।
सुशांत सिंह राजपूत को भी सेकुलरिज़्म के काफी निकट लाने के प्रयास उनके संपर्क के सर्किल के अनुसार चलते रहे होंगे तभी उनका पद्मावत के समय सरनेम हटाने का प्रकरण या कुछ अन्य सेकुलर व्यक्तव्य चर्चा में आये। पीके में उन्होंने जो भूमिका निभाई उसने बाबा केदारनाथ के नाम का दुरुपयोग करके बनी फिल्म केदारनाथ में पूरा सेकुलर विस्तार पाया। बॉलीवुड में बिना सेकुलर रहे सांस लेना बहुत मुश्किल है। जरा सी सावधानी हटी और दुर्घटना घटी। पहले से ही बालीवुड के कलाकारों का दुबई जाकर अंडरवर्ल्ड के आयोजनों में ठुमके लगाना बहुत गर्व की बात उनके लिए हुए करती थी। मंदाकिनी का दाऊद कनेक्शन और मोनिका वेदी का अबू सलेम कनेक्शन याद दिलाने की जरूरत नहीं परवीन बॉबी की दर्दनाक कहानी और ज़ीनत अमान की अभी तक बुरी हालत बहुतों को स्मरण होगी।
https://www.instagram.com/tv/CBc3sDDAtyb/?utm_source=ig_web_copy_link
संजय दत्त जी को तो पहले ड्रग्स और लड़कियों से प्रेम हुआ और फिर AK 47 से। ऐसे महान व्यक्तित्व को महिमामण्डित कर फिर इन बॉलीवुड के फनकारों ने करोड़ी भी छाप दिए और अपने ड्रग्स के कारोबारी मित्रों के लिए अच्छा वातावरण ड्रग्स के थ्रिल को प्रस्तुत करके कर दिया। दिव्या भारती तो साजिद नाडियावाला से विवाह के बाद हादसे का शिकार हो गयी। वही नाडियावाला जिनके साथ सुशांत राजपूत ने छिछोरे फ़िल्म बनाई। इसी तरह गुलशन कुमार को अंडरवर्ल्ड के एजेंडे की सेकुलर अदावत न आने कीमत अपनी हत्या से चुकानी पड़ी।
यहां अभी भी कला की स्वतंत्रता के नाम पर पाकिस्तानी कलाकारों और आतंकियों के किये मातम मनाने वालों का बोलबाला है