Uttarakhand

श्रीनगर रोड नरकोटा के पास बोलेरो कैंपर दुर्घटनाग्रस्त, शव बरामद

रुद्रप्रयाग: श्रीनगर रोड नरकोटा के पास बोलेरो कैंपर दुर्घटनाग्रस्त, शव बरामद

 

शुक्रवार रात्रि को जिला नियंत्रण कक्ष रुद्रप्रयाग से एसडीआरएफ टीम को समय 23:30 बजे सूचना प्राप्त हुई कि श्रीनगर रोड पर नरकोटा के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। उक्त सूचना पर एसडीआरएफ पोस्ट रतूड़ा से उप निरीक्षक आशीष डिमरी के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

 

एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर DDRF के साथ मिलकर संयुक्त सर्च एवं रेस्क्यू अभियान प्रारंभ किया गया। रेस्क्यू के दौरान टीम द्वारा नदी किनारे से एक शव बरामद किया गया, जिसे कड़ी मशक्कत कर रोप स्ट्रेचर की सहायता से रोड हेड पर लाया गया। बरामद शव को जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।

 

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार संबंधित वाहन संभवतः नदी में गिरा हुआ है, जो रात्रि अधिक होने के कारण घटनास्थल से दिखाई नहीं दे रहा था। एसडीआरएफ टीम द्वारा सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Translate »