Black Day : मनाएगी 8 नवंबर को कांग्रेस
देहरादून। उत्तराखंड में राज्य स्थापना दिवस से ठीक एक दिन पहले कांग्रेस काला दिन मनाएगी। इतना ही नहीं प्रदेश के सभी जिलों के मुख्यालयों पर कांग्रेस के हजारों कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर आन्दोलन का आहवान भी करेंगे। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने इस बात का ऐलान करते हुए सभी जिलाध्यक्षों को इसके लिये निर्देशित भी कर दिया है।
पिछले एक महीने में यह तीसरा मौका है जब कांग्रेस बतौर विपक्ष सरकार के खिलाफ मोर्चाबंदी कर रही है। वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नोटबंदी पर सियासत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के पिछले साल नोटबंदी को लेकर लिए गए ऐतिहासिक फैसले के साइड इफेक्ट अब देखने को मिल रहा है।
पिछले साल 8 नवंबर की रात नोटबंदी के फैसले वाले दिन को कांग्रेस उत्तराखंड में काले दिन के रुप में मनाने जा रही है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि केंद्र में मोदी सरकार एक के बाद एक गलत फैसले ले रही है जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। इतना ही नहीं जीएसटी लगने के बाद कई महत्वपूर्ण सामग्री के मंहगे होने से भी आम जनता की जेब पर असर पड़ा है। प्रीतम सिंह ने कहा कि डबल इंजन की सरकार से इस बात का जबाब मांगेंगे कि आखिर सरकार के फैसलों का क्या सकारात्मक परिणाम रहा है।