देहरादून । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता व राज्यसभा सांसद अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा है कि देश के प्रधानमंत्री ने नोटबंदी करके एक ही दिन में भारत की 86 प्रतिशत करैंसी को चलन से बाहर कर दिया और इससे देश की अर्थव्यवस्था पर करारी चोट हुई है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिये गये बयान का जवाब देते हुए कहा कि भाजपा की जन्मकुंडली में काल है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की चुनी हुई सरकार को गिराने का काम भाजपा ने किया और राज्यपाल द्वारा समय दिये जाने के बाद भी आनन फानन में प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाकर लोकतंत्र की हत्या करने का काम किया है।
यहां राजपुर रोड़ स्थित एक होटल में पत्रकारों से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से कल हरिद्वार में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी जन सभा में चुनौती देते हुए धमकाया है जबकि वह पहले गुजरात की दशा को देख लें तब आगे की बात करें। सहारा के कागजों में तिथि व राशि के साथ प्रधानमंत्री का नाम है और जीएसपीसी में 15 से 20 हजार करोड का घोटाला हुआ है और जो कैग की रिपोर्ट में भी सार्वजनिक हुई है। व्यापमं घोटाले में 76 लाख लोगों का स्कैम किया गया जिसमें से 70 लोगों की मृत्यु भी हो चुकी है और इसमें अलग अलग प्रदेशों के लोगों से पैसा लिया गया।
उनका कहना है कि वर्ष 2013 में राज्य में आयी आपदा पर यूपीए सरकार ने आठ हजार करोड रूपये स्वीकृत किये और आज तक पांच हजार करोड रूपये की केन्द्र से लगातार भीख मांगी जा रही है लेकिन केन्द्र लगातार प्रदेश की अनदेखी करता आ रहा है। उनका कहना है कि अनेक केन्द्रीय मदों में मिलने वाली राशि को रोका जा रहा है और लगातार डबल इंजन की बात करते है, उनका कहना है कि केन्द्र की सरकार पहाडी राज्यों व गैर भाजपा शासित राज्यों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है।
उनका कहना है कि नोटबंदी से अर्थव्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है लेकिन प्रधानमंत्री अभी तक कितना कालाधन आया है उसका जवाब नहीं दे पा रहे है और अब वह धमकाने का भी काम करने लग गये है, जो निंदनीय है। उनका कहना है कि अब तक के उनके कार्यकाल में एक प्रतिशत जीडीपी घटी है और इसे बढाने के कोई प्रयास नहीं किये जा रहे है। उनका कहना है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बीते दिन उत्तराखंड में आये भूकंप पर जो बयान दिया है वह यहां की जनता के साथ मजाक है और प्रधानमंत्राी ने उत्तराखंड की जनता का मजाक उडाया है और उन्हें सार्वजनिक रूप से मापफी मांगनी चाहिए।
उनका कहना है कि केन्द्र सरकार से विकास के नाम पर किसी भी प्रकार की धनराशि प्रदेश को उपलब्ध नहीं कराई गयी है और लगातार सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। प्रदेश सरकार ने अपने कार्यकाल में राज्य का अभूतपूर्व विकास किया है और आने वाले समय में भी प्रदेश में फिर से कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है और जनता जिस प्रकार से नोटबंदी से परेशान हुई है उसका करारा जवाब इस विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिल जायेगा। इस अवसर पर वार्ता में राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव त्यागी, महानगर अध्यक्ष पृथ्वीराज चौहान, राजीव जैन, लालचन्द शर्मा आदि मौजूद थे।