Contents
बैठक में राज्य सरकार के चार साल होने को लेकर बातचीत हुई : भाजपा देवभूमि मीडिया ब्यूरो देहरादून : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत का बड़ा बयान बंशीधर भगत ने कहा कि Core Group की बैठक में राज्य सरकार के चार साल होने को लेकर बातचीत हुई है और सरकार के कामकाज किस तरीके से चल रहे हैं उस पर बातचीत के ही गए इसके साथ ही सबसे महत्वपूर्ण बंशीधर भगत ने कहा कि राज्य में कोई परिवर्तन नहीं होने जा रहा है ना ही उसकी चर्चा की गई है।वहीं राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि राज्य में कोई बदलाव नहीं होने जा रहा है लगातार सुबह से चल रही अटकलों पर विराम देते हुए नरेश बंसल ने इस बात को पुख्ता तौर पर कहा। बीजापुर से सेफ हाउस बाहर निकलते हुए राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान किए जा रहे सवाल पर जवाब दिया कि ऐसी कोई चर्चा नहीं हुई है कि राज्य में कोई बदलाव होने जा रहा है