HARIDWAR
सीएम ने ऐसे किया कावड़ियों का स्वागत

देहरादून मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कावड़ यात्रा की व्यवस्थाओं को देखने के लिए बुधवार हरिद्वार पहुंचे डैम कोठी के पास ओम पुल गंगा घाट पर उन्होंने कांवड़ियों का पैर धोकर स्वागत किया उत्तराखंड में आस्था के द्वार शिवमय भोले के कावड़ यात्रा से हरिद्वार बना हुआ है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अपने बीच पाकर कावड़ियों में स्वागत से चेहरों पर खुशी देखी गई उत्तराखंड में एक नयी पहल को शुरू किया गया है। कावड़ यात्रा में बोलते हुए पुष्कर सिंह धामी ने कहा कावड़ यात्रा सफल तरह से चल रही है पहली बार बजट के लिए पहले से वव्यस्था को किया गया है हर कावड़ भक्त को कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी