UTTARAKHAND

नकल माफियाओं पर सख्त कार्रवाई, युवाओं के सपनों से खिलवाड़ नहीं होने देंगे: सुरेश भट्ट

नकल माफियाओं पर सख्त कार्रवाई, युवाओं के सपनों से खिलवाड़ नहीं होने देंगे: सुरेश भट्ट

युवाओं से अपील, षड्यंत्रकारी ताकतों के इस्तेमाल होने से खुद को बचाएं

देहरादून। राज्य स्तरीय राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य एवं अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष श्री सुरेश भट्ट ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर स्नातक स्तरीय परीक्षा नकल प्रकरण की जांच स्पेशल टास्क फोर्स बेहद गंभीरता और संवेदनशीलता से कर रही है। अब तक सेक्टर मजिस्ट्रेट, असिस्टेंट प्रोफेसर और सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी को निलंबित किया जा चुका है। किस घटनाक्रम को अंजाम देने वाले नकल जिहादी खालिद और साबिया की भी गिरफ्तारी हो चुकी है इसके साथ ही माननीय हाईकोर्ट के रिटायर न्यायाधीश की अध्यक्षता में जांच आगे बढ़ रही है।

 

श्री भट्ट ने युवाओं से अपील की कि सरकार किसी भी कीमत पर नकल माफियाओं को बख्शेगी नहीं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री धामी ने न केवल सख्त नकल विरोधी कानून बनाया है बल्कि अब तक के कार्यकाल में सबसे अधिक युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया है। पिछले 9 मुख्यमंत्रियों के शासनकाल में जहाँ 11,528 युवाओं को नौकरी मिली, वहीं केवल 4 साल में धामी सरकार ने 26,025 बेरोजगार युवाओं को सरकारी पदों पर नियुक्ति दी है। इसके अलावा इस साल 10,000 से अधिक पदों पर भर्ती की विज्ञप्ति जारी होने वाली है।

 

उन्होंने कहा कि कुछ तत्व आंदोलन की आड़ में देवभूमि की फिजा बिगाड़ने और युवाओं को भटकाने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में युवाओं को चाहिए कि वे किसी के हाथों का मोहरा बनने से खुद को बचाएँ। मुख्यमंत्री ने साफ कहा है कि युवाओं के हित में जो भी निर्णय आवश्यक होगा, वह लिया जाएगा।

 

दायित्वधारी श्री सुरेश भट्ट ने युवाओं से अपील की है कि वह षड्यंत्रकारी ताकतों से खुद को बचाएं जो युवाओं के आंदोलन में नेपाल क्रांति और आजादी जैसे नारे लगाकर इस देवभूमि की फिजा को खराब करने का षड्यंत्र रच रहे हैं। श्री भट्ट ने कहा कि युवाओं को राजनीतिक ताकतों से इस्तेमाल होने से बचना चाहिए क्योंकि उनके हितों के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है उन्होंने कहा कि एसआईटी रिपोर्ट आ जाने के बाद जो युवाओं के हित में होगा धामी सरकार उस निर्णय को लेने में पीछे नहीं हटेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Translate »