- ”नेशन फर्स्ट, पार्टी नेक्स्ट, सेल्फ लास्ट”
- सरकार का विरोध करने वाले राजनीतिक स्वरों पर तंज
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
नई दिल्ली: बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने वर्ष 2015 के बाद पहली बार अपने ब्लाग पर कोई पोस्ट डालते हुए और अपनी चुप्पी तोड़ते हुए गुरूवार को कहा कि उनकी पार्टी ने राजनीतिक रूप से असहमत होने वाले को कभी ‘राष्ट्र विरोधी’ नहीं माना है। सरकार का विरोध करने वाले राजनीतिक स्वरों को ‘राष्ट्र विरोधी’ करार देने के चलन को लेकर छिड़ी बहस के बीच बीजेपी के वरिष्ठ नेता की यह टिप्पणी काफी महत्व रखती है।
‘नेशन फर्स्ट, पार्टी नेक्स्ट, सेल्फ लास्ट (राष्ट्र प्रथम, फिर पार्टी, स्वयं अंत में)’ शीर्षक से प्रकाशित अपने ब्लाग में आडवाणी ने कहा, ”भारतीय लोकतंत्र का सार विविधता और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिये सम्मान है। अपनी स्थापना के समय से ही बीजेपी ने राजनीतिक रूप से असहमत होने वालों को कभी दुश्मन नहीं माना बल्कि प्रतिद्वन्द्वी ही माना।”
आडवाणी ने कहा, ”इसी प्रकार से राष्ट्रवाद की हमारी धारणा में हमने राजनीतिक रूप से असहमत होने वालों को ‘राष्ट्र विरोधी’ नहीं माना। पार्टी (बीजेपी) व्यक्तिगत और राजनीतिक स्तर पर प्रत्येक नागरिक की पसंद की स्वतंत्रता को प्रतिबद्ध रही है।” श्री आडवाणी ने अपना यह ब्लाग ऐसे समय में लिखा है जब छह अप्रैल को बीजेपी का स्थापना दिवस मनाया जायेगा और 11 अप्रैल से लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिये मतदान होगा।
लालकृष्ण आडवाणी को इस बार लोकसभा चुनाव में पार्टी ने टिकट नहीं दिया है और उनकी पारंपरिक गांधीनगर सीट से बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह चुनाव लड़ रहे हैं। आडवाणी ने 1991 से छह बार लोकसभा में निर्वाचित करने के लिये गांधीनगर के मतदाताओं के प्रति आभार प्रकट किया।
वरिष्ठ बीजेपी नेता ने कहा कि पार्टी के भीतर और वृहद राष्ट्रीय परिदृश्य में लोकतंत्र और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा बीजेपी की विशिष्टता रही है। इसलिये बीजेपी हमेशा मीडिया समेत सभी लोकतांत्रिक संस्थाओं की स्वतंत्रता, निष्पक्षता और उनकी मजबूती को बनाये रखने की मांग में सबसे आगे रही है।
पूर्व उपप्रधानमंत्री ने कहा कि राजनीतिक और चुनावी फंडिंग में पारदर्शिता सहित चुनाव सुधार भ्रष्टाचार मुक्त राजनीति के लिये उनकी पार्टी की एक अन्य प्राथमिकता रही है। उन्होंने कहा, ”संक्षेप में पार्टी के भीतर और बाहर सत्य, निष्ठा और लोकतंत्र के तीन स्तम्भ संघर्ष से मेरी पार्टी के उद्भव के मार्गदर्शक रहे हैं। इन मूल्यों का सार सांस्कृतिक राष्ट्रवाद और सुराज में निहित है जिस पर मेरी पार्टी अडिग रही है।”
आडवाणी ने कहा कि आपातकाल के खिलाफ अभूतपूर्व संघर्ष इन मूल्यों का प्रतीक रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनकी इच्छा है कि सब समग्र रूप से भारत के लोकतांत्रिक ढांचे को मजबूती प्रदान करें। ।
http://blog.lkadvani.in/nation-first-party-next-self-last/
NATION FIRST, PARTY NEXT, SELF LAST
April 4, 2019
Before I share my thoughts, I take this opportunity to convey my most sincere gratitude to the people of Gandhinagar, who have elected me to the Lok Sabha six times since 1991. Their love and support has always overwhelmed me.
Serving the Motherland has been my passion and my mission ever since I joined the Rashtriya Swayamsevak Sangh (RSS) at the age of 14. My political life has been inseparably associated with my Party for nearly seven decades – first with the Bharatiya Jana Sangh, and later with the Bharatiya Janata Party and I have been a founding member of both. It has been my rare privilege to work closely with stalwarts like Pandit Deendayal Upadhyaya, Shri Atal Bihari Vajpayee and many other great, inspiring and self-less leaders.
The guiding principle of my life has been ‘Nation First, Party Next, Self Last.’And in all situations, I have tried to adhere to this principle and will continue to do so.
The essence of Indian democracy is respect for diversity and freedom of expression. Right from its inception, the BJP has never regarded those who disagree with us politically as our “enemies”, but only as our adversaries. Similarly, in our conception of Indian nationalism, we have never regarded those who disagree with us politically as “anti-national”. The party has been committed to freedom of choice of every citizen at personal as well as political level.
Defense of democracy and democratic traditions, both within the Party and in the larger national setting,has been the proud hallmark of the BJP. Therefore BJP has always been in the forefront of demanding protection of independence, integrity, fairness and robustness of all our democratic institutions, including the media. Electoral reforms, with special focus on transparency in political and electoral funding, which is so essential for a corruption-free polity, has been another priority for our Party.
In short, the triad of Satya (truth), Rashtra Nishtha (dedication to the Nation) and Loktantra(democracy, both within and outside the Party) guided the struggle-filled evolution of my Party.The sum total of all these values constitutes Sanskritik Rashtravad (Cultural Nationalism) and Su-Raj (good governance), to which my Party has always remained wedded. The heroic struggle against the Emergengy rule was precisely to uphold the above values.
It is my sincere desire that all of us should collectively strive to strengthen the democratic edifice of India. True, elections are a festival of democracy. But they are also an occasion for honest introspection by all the stakeholders in Indian democracy – political parties, mass media, authorities conducting the election process and, above all, the electorate.