POLITICS

भाजपा विधायक चैंपियन और कर्णवाल की आठ मई को कमेटी के सामने पेशी

  • दोनों विधायकों से पूछताछ ऑन कैमरा होगी!
  • दोनों विधायकों का एक-एक कर सुनेंगे पक्ष 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो

देहरादून  : हरिद्वार के खानपुर विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन और झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल के बीच चल रही जंग के बीच भाजपा द्वारा गठित जांच कमेटी के सामने आठ मई को पेश होने की सूचना भेज दी गयी है । वहीं, चैंपियन द्वारा  लगातार की जा रही बयानबाज़ियों से भाजपा की मुश्किलें  भी बढ़ रही हैं।

गौरतलब हो कि जांच कमेटी के तय होने के बावजूद चैंपियन और देशराज के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं पार्टी स्तर से उठाए कदम के बाद दोनों विधायकों में जुबानी जंग कुछ कम तो हुई है और एक-दूसरे पर सीधे वार की बजाय वो अप्रत्यक्ष रूप हमला कर रहे हैं। कुछ समय पहले मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत की मौजूदगी में दोनों विधायकों के बीच समझौता होने के बावजूद दोनों का विवाद खत्म नहीं हुआ।

दोनों के बीच बढ़ते वाक् युद्ध के बाद पार्टी ने दोनों का पक्ष सुनने के लिए राजपुर रोड के विधायक खजान दास की अगुवाई में तीन सदस्यीय टीम गठित की है। टीम के तीनों सदस्यों इस दौरान विभिन्न प्रदेशों में लोकसभा के चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं। विश्वास डाबर अमृतसर तो कुलदीप कुमार पश्चिम बंगाल में हैं।

पार्टी कार्यालय के सूत्रों के अनुसार जांच टीम के तीनों सदस्य आठ मई को दोनों विधायकों का एक-एक कर पक्ष सुना जाएगा और इसके बाद भाजपा हरिद्वार के वरिष्ठ नेताओं से भी विवाद के बारे में जानकारी जुटाएंगे।

मिली जानकारी के मुताबिक दोनों विधायकों से पूछताछ कैमरे के सामने होगी, ताकि भविष्य में कोई विधायक अपनी बात से पलटे नहीं। वहीं टीम संयोजक खजान दास के अनुसार, 17 मई तक वह हिमाचल में चुनाव प्रचार में व्यस्त रहेंगे।

उधर, पार्टी की हिदायत के बावजूद चैंपियन के बयान मीडिया में चर्चाओं में हैं। बीते गुरुवार को उन्होंने नैनीताल में पत्रकारों से कहा कि भाजपा और कांग्रेस में उन्हें वह इज्जत नहीं मिल पाई, जिसके वो हकदार हैं। इसी बीच उन्होंने उत्तराखंड की बजाय अब उत्तर प्रदेश की राजनीति में सक्रिय होने की बात भी कही है।

Related Articles

Back to top button
Translate »