UTTARAKHAND

घोटालों में लिप्त नेताओं को बीजेपी ने दिया संरक्षण : हरीश रावत

केदारनाथ विस से कांग्रेस प्रत्याशी मनोज के समर्थन में पहुंचे सीएम

हरीश रावत ने कहा, आपदा के बाद बदली केदारघाटी की तस्वीर

रुद्रप्रयाग । केदारनाथ विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत के पक्ष में जनसमर्थन के लिए सीएम हरीश रावत तल्लानागपुर के चोपता पहुंचे। ठीक सवा बारह बजे सीएम ने खड़पतिया में लैंडिंग की, जिसके बाद कार के जरिये वे जनसभा स्थल पहुंचे। यहां सबसे पहले वे स्थानीय व्यापारियों से मिले और हाथ जोड़कर कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगे। इसके बाद सीएम रावत जनसभा स्थल में आये।

चोपता में आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि सरकार की मंशा हर तबके का विकास करना है। आज पूरे प्रदेश में कांग्रेस की लहर चल रही है। यह हमारी सरकार के कामों का फल है। सीएम रावत ने कहा कि जनता जर्नाधन सबकुछ जानती है। किस सरकार ने काम किया और कौन बेवकूफ बना रहा है। आपदा के बाद केदारघाटी की जनता आंसू पौंछने के लिए सबसे पहले कांग्रेस सरकार आगे आई और आज केन्द्र के नेता आपदा पर सियासत कर रहे हैं। आपदा के दौरान तो कोई भी केन्द्र का नेता जनता के बीच नहीं आया, यहां तक की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी जनता के दुख-दर्दों को देखने नहीं पहुंचे।

सीएम रावत ने कहा कि जनता को अभी भी सोचना होगा कि किस सरकार में प्रदेश का चहुमुखी विकास हुआ है। केन्द्र के बड़े नेता आकर जनता सेे झूटे वायदे कर रहे हंैं और झूटे प्रलोभन देकर बरगलाने की कोशिश की जा रही है। कहा कि प्रदेश सरकार की मेहनत का ही नतीजा है कि हर आपदा पीड़ित को रोजगार और तीर्थाटन व्यवसाय पटरी पर लौट आया है। उन्होंने ग्रामीण जनता से कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की लहर चल रही है और कांग्रेस ही फिर से सत्ता पर काबिज होगी। ग्रामीण जनता पानी का संरक्षण करे, इसके लिए सरकार उन्हें बोनस देगी।

भाजपा नेता राजनाथ सिंह के आपदा के दौरान दूध घोटाले की बात पर सीएम रावत ने कहा कि उस समय विजय बहुगुणा की प्रदेश में सरकार थी और अब बहुगुणा भाजपा में शामिल हो गये हैं। यह सवाल राजनाथ जी को बहुगुणा से ही पूछ लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि आपदा घोटाले में लिप्त सभी नेता आज भाजपा की शरण में हैं। उन्हें डर था कईं उनका सच जनता के सामने न आ जाय, इसलिए वे सीधे भागकर भाजपा की गोद में बैठ गये। कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत ने कहा कि केदारनाथ विधानसभा का चहुमुखी विकास करना उनका सपना है। यदि उन्हें जनता का समर्थन मिला तो पूरी केदारघाटी को ओबीसी क्षेत्र घोषित किया जायेगा। इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता डाॅ आनंद सिंह बोंहरा, आनंद सिंह रावत, बसंती रावत, देवेश्वरी देवी, पंचम सिंह, योगम्बर सिंह नेगी, दर्मियान सिंह, सूरत चैहान सहित कईं मौजूद थे।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »