CRIMEUttar Pradesh

भाजपा नेता हत्याकांड: दो दरोगा समेत 9 पुलिसकर्मी सस्पेंड,जानते है पूरी खबर।

देवभूमि मीडिया ब्यूरो   – वाराणसी में सिगरा के जयप्रकाश नगर में बुधवार रात भाजपा नेता पशुपति नाथ सिंह हत्याकांड में पुलिस कमिश्नर ने गुरुवार सुबह बड़ी कारवाई की। प्रारंभिक जांच में घटना में लापरवाही बरतने वाले नगर निगम चौकी प्रभारी समेत दो दरोगा, तीन हेड कांस्टेबल और चार कांस्टेबल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

वाराणसी मे भाजपा नेता पशुपति नाथ सिंह की मनबढ़ युवकों ने लाठी-डंडे व रॉड से मारकर हत्या कर दी। वारदात सिगरा जैसे पॉश इलाके के जयप्रकाश नगर मोहल्ले में हुई है। शराब पीकर झगड़ा करने वालों को टोकने वाले भाजपा नेता पशुपति नाथ सिंह ने जयप्रकाश नगर और आसपास के इलाकों में सक्रिय मनबढ़ युवकों के गैंग-307 की शिकायतें पुलिस तक पहुंचाई थी।

मई से सितंबर के बीच शराब ठेके के बाहर इस गैंग के उपद्रव की तस्वीरों को भी उन्होंने कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव को भेजी थी।विधायक ने भी पुलिस को इसकी शिकायत कर कार्रवाई के लिए कहा था। मगर, पुलिस ने शिकायतों को नजरअंदाज किया और अंत में इस लापरवाही की कीमत भाजपा नेता पशुपतिनाथ को जान देकर चुकानी पड़ी। इधर, जिस तरह से वारदात को अंजाम दिया गया, उसके बाद स्थानीय लोग दहशत में हैं। हॉकी, लाठी-डंडे से 40 से 50 युवकों की भीड़ पिता-पुत्र दुश्मन की तरह टूटी थी और कोई कुछ न कर सका। 

Related Articles

Back to top button
Translate »