प्रदेश के दस जिलों के जिलाध्यक्षों के निर्वाचित होने की घोषणा
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून । भाजपा उत्तराखंड संगठनात्मक चुनाव में प्रदेश चुनाव अधिकारी बलवंत सिंह भौंर्याल ने प्रदेश के दस जिलों के जिलाध्यक्षों के निर्वाचित होने की घोषणा की है। जबकि अभी भी चार जिलों के जिलाध्यक्षों की घोषणा पर पेंच फंसा हुआ है।
प्रदेश कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश के 14 जिलों में से दस जिलों के अध्यक्षों के निर्वाचित होने की घोषणा की गई है। शेष चार जिलों के अध्यक्षों के निर्वाचन की घोषणा शीघ्र की जाएगी। चमोली जिले का जिलाध्यक्ष रघुवीर सिंह, रूद्रप्रयाग का दिनेश उनियाल, टिहरी का विनोद रतूड़ी, पौड़ी का सम्पत सिंह रावत, पिथौरागढ़ का विरेंद्र वल्दिया, बागेश्वर को शिव सिंह बिष्ट, अल्मोड़ा का रवि रौतेला, चंपावत का दीप चंद्र पाठक और नैनीताल का प्रदीप बिष्ट को जिलाध्यक्ष बनाया गया है। जिन जिलों के परिणाम अभी घोषित किए जाने शेष हैं उनमें देहरादून महानगर, उत्तरकाशी, हरिद्वार, ऊधमसिंहनगर शामिल हैं।