राम मंदिर बना सकती है भाजपा सरकार : भय्या जी जोशी
- जितनी उम्मीद थी कुछ मुद्दों पर भाजपा उस ढंग से काम नहीं कर सकी
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
हरिद्वार : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह सुरेश भय्या जी जोशी ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण केवल भाजपा सरकार ही करा सकती है। देश के करोड़ों लोगों को आज सिर्फ भाजपा से ही उम्मीद है। सोमवार को वह कनखल स्थित जगद्गुरु आश्रम में स्वामी राजेश्वराश्रम से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे।
इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के कार्यकाल को संतोषजनक बताते हुए कहा कि यह सही है कि कुछ मुद्दों पर भाजपा उस ढंग से काम नहीं कर सकी, जितनी उम्मीद थी। फिर भी पांच साल में किया गया कार्य देश को विश्व में एक नई पहचान दिलाने में सफल रहा है। भारत को और अच्छे ढंग से मजबूत बनाने के लिए इस सरकार को पांच साल और दिए जाने चाहिए।
उन्होंने कहा कि देश से आतंकतवाद को जड़ से समाप्त कराने के लिए भी मजबूत और टिकाऊ सरकार चाहिए। आम चुनाव में मतदान पर उन्होंने कहा कि पढ़े लिखे और संभ्रांत कहे जाने वाले लोगों के क्षेत्रों में मतदान फीसद कम रहना चिंता का विषय है, जो एक अच्छी सरकार बनाने में असहयोग पैदा करने जैसा है।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान फीसद अच्छा रहता है, लेकिन मुंबई जैसे शहरों में यह कम रहता है। इससे साफ है कि पढ़े लिखे