UttarakhandUTTARAKHAND

बिंदुखत्ता: युवक की बाइक सांड से टकराने से दर्दनाक मौत

Bindukhatta: Painful death of a young man after colliding with a bike bull

लालकुआं से मुकेश कुमार की रिपोर्ट: हल्द्वानी से बिंदुखत्ता स्थित अपने घर को जा रहे युवक की बाइक सांड से टकराने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई, जिसके बाद उसके परिजनों में कोहराम मचा है।

यहां मिली जानकारी के अनुसार बिंदुखत्ता के शास्त्रीनगर निवासी मनोज जोशी पुत्र भोला दत्त जोशी उम्र 32 वर्ष सोमवार की देर साम को हल्द्वानी से घर को जा रहा था राजीव नगर बोरिंग पट्टा के पास उसकी बाइक अचानक सड़क पर आए सांड से टकरा गई, जिससे मनोज गंभीर रूप से घायल हो गया।

बड़ी ख़बर: महंगा होगा उत्तराखंड आने वालों का सफर

परिजनों द्वारा उसे हल्द्वानी चिकित्सालय ले जाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया, जिसके बाद उसका उपचार बरेली भोजीपुरा स्थित राममूर्ति चिकित्सालय में किया जा रहा था, परंतु मंगलवार की रात को उसकी मौत हो गई।

चारधाम यात्रा तैयारी को लेकर उपजिलाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण

युवक के दो मासूम बच्चे हैं, उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मचा है, मिलनसार हंसमुख व्यवहार के धनी मनोज की मौत से क्षेत्र में शोक की लहर है।

Related Articles

Back to top button
Translate »