DEHRADUN

दीवार से टकराई बाइक ,बीटेक के दो छात्रों की मौत।

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है यहां बाइक अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गई ,बाइक में दो युवक सवार थे ,इस हादसे में दोनों युवकों की मौत हो गई दोनों डॉल्फिन कॉलेज में बीटेक कर रहे थे ,पुलिस ने पंचनामा भरकर दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है बाइक सवार सुद्धोवाला में किराये पर रहते हैं और मांडूवाला से सुद्धोवाला की ओर आ रहे थे।
प्रातः घटनाक्रम के मुताबिक मांडूवाला रोड पर बाइक मोड़ पर बेकाबू होकर दीवार से टकरा गई। जिसमें बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई पुलिस ने बताया कि मरने वालों में एक नागालैंड के ओसपली कालोनी, कोहिमा सदर निवासी कैलीसेल का बेटा विटोल (22) और दूसरा नागालैंड के ही कोहिमा के एएफसी आगरी फार्म कॉलोनी निवासी केजोलेटो ओक्छो का बेटा एसिटो इचो (22) है। दोनों डॉल्फिन इंस्टीट्यूट में बीटेक के छात्र थे।
दोनों छात्रों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Translate »