NATIONAL
Bihar Results 2020: नीतीश के नेतृत्व में बहुमत से सरकार बनाएगा एनडीए
बिहार में आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी, दूसरे नंबर पर आई भाजपा
लेकिन घटा है एनडीए का मत प्रतिशत
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
बिहार चुनावों में लोजपा अकेले उतरी तथा उसे छह फीसदी से भी कम मत मिले। एनडीए (भाजपा, जेडीयू, हम और वीआईपी) का सम्मिलित मत प्रतिशत 40 फीसद से कम है।
वहीं आरजेडी नीत महागठबंधन को करीब 37 फीसदी मत मिले। लोकसभा चुनाव में जेडीयू का मत प्रतिशत 21।81 था जबकि विधानसभा चुनाव में महज 15 फीसदी रहा।
भाजपा का मत प्रतिशत आम चुनाव में 23।58 फीसदी था और विधानसभा चुनाव में करीब 20 फीसदी रहा।
नई दिल्ली : चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा की सभी 243 सीटों के नतीजे जारी कर दिए हैं। फाइनल आंकड़े के मुताबिक बिहार में एक बार नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनने जा रही है। आंकड़ों पर नजर डालें तो एनडीए के खाते में 125 सीटें आयी हैं जबकि शुरुआती लड़ाई में आगे चल रहा महागठबंधन 111 पर ही रुक गया।
एनडीए में सीटों की बात करें तो बीजेपी खाते में 74 सीटें आयी हैं। वहीं एनडीए के अन्य सयोगियों की बात करें तो जेडूयी को 43 वीआईपी को 4 और हम को 4 मिली हैं। वहीं महागठबंधन मे आरजेडी को 76, कांग्रेस को 19 और लेफ्ट को 16 सीटें मिली हैं।
एनडीए-125
बीजेपी-74
जेडीयू-43
विकासशील इंसान पार्टी-04
हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा-04
महागठबंधन-110
आरजेडी-75
कांग्रेस-19
भाकपा-माले-12
सीपीएम-02
सीपीआई-02