Big UPDATE: Know how the weather will be on Holi in Uttarakhand.?
देहरादून: उत्तराखंड में होली के दिन मौसम खुशनुमा बना हुआ है मौसम विभाग के मुताबिक आज देहरादून सहित छह जिलों मे मौसम का मिजाज बदलने की संभावना है ,इन जिलों में बरसात, ओलावृष्टि के साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की संभावनाओं के मद्देनजर यलो अलर्ट जारी किया गया है।
स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी बड़ी ख़बर, होली पर सीएम धामी ने की बड़ी घोषणा
वहीं, अन्य जिलों के साथ ही मैदानी इलाकों में कहीं-कहीं आंशिक बादल के साथ ही मौसम शुष्क रहने की संभावना है। ऐसे में ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाकों में होली का मजा किरकिरा हो सकता है।
कांग्रेस भवन में कांग्रेस नेत्री आरुषि सुंद्रियाल ने पारंपरिक तौर तरीकों से किया सभी का स्वागत
हालांकि, कल राज्यभर में मौसम साफ रहने का अनुमान है। बुधवार की सुबह से ही देहरादून में कहीं कहीं हल्के बादल छाए हुए हैं। वहीं, अन्य पर्वतीय इलाकों में भी हल्के बादल घिरने लगे हैं।राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, आज 8 मार्च को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिले के साथ ही देहरादून के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं कहीं हल्की बारिश गर्जन के साथ हो सकती है।
कनिष्ठ सहायक भर्ती परीक्षा के प्रश्नपत्रों की सीरीज को लेकर उठे सवाल, आयोग ने यह दी सफाई
3500 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई पर बर्फबारी की भी संभावना है। गर्जन के साथ ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली चकमने के मद्देनजर इन जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं, राज्य के अन्य इलाकों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। नौ मार्च को राज्यभर में मौसम शुष्क रह सकता है।