CHAMOLISTATESUTTARAKHAND

जोशीमठ के छात्रों को बड़ी राहत! सरकार ने लिया बड़ा निर्णय

Big relief to the students of Joshimath! Government took a big decision

देहरादूनः जोशीमठ में भू-धंसाव से प्रभावित छात्र-छात्राओं की परेशानी देखते हुए सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है. जोशीमठ के छात्रों को परीक्षा केंद्र चुनने की छूट दी जाएगी. इसके लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं.

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग में हुई स्पेशल बैठक! हुए ये फैसले

जल्द ही प्रभावित छात्र-छात्राओं से परीक्षा केंद्र के लिए विकल्प मांगे जाएंगे. वहीं, बोर्ड परीक्षाओं में छात्रों का मनोबल बढ़ाने के मद्देनजर प्रधानमंत्री के साथ ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम का प्रदेशभर के स्कूलों में आयोजन किया जाएगा.

बड़ी ख़बर: DGP अशोक के बड़े निर्देश! पुलिसकर्मियों को दें..

दरअसल, जोशीमठ आपदा प्रभावित क्षेत्र के दौरे से वापस लौटने पर उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने मंगलवार को शिक्षा महानिदेशालय ननूरखेड़ा में विभागीय बैठक ली. बैठक में विभागीय अधिकारियों को वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए विभिन्न मदों में स्वीकृत बजट को जल्द व्यय कर उपयोगिता प्रमाण पत्र शासन को उपलब्ध करने को कहा गया.

उत्तराखंडः पहली बार हादसे के बाद आया क्रिकेटर ऋषभ पंत का रिएक्शन

इसके अलावा स्कूलों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पुस्तक ‘एग्जाम वॉरियर’ की थीम पर चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा. जिसके आयोजन की तैयारियों के बाबत विभागीय अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए जा चुके हैं.

Breaking: दून के बाद अब यहां हुए दरोगा के बंपर तबादले

जोशीमठ के छात्रों को किसी भी शहर में परीक्षा केंद्र चुनने का विकल्पःकैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने राहत कैंपों में रह रहे प्रभावित छात्र-छात्राओं को बोर्ड परीक्षा में परीक्षा केंद्र चुनने की छूट देने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए हैं.

उन्होंने कहा कि भू-धंसाव से प्रभावित छात्रों को बोर्ड परीक्षा देने में कोई परेशानी न हो, इसके लिए उन्हें अपनी सुविधानुसार किसी भी शहर में परीक्षा केंद्र चुनने की छूट देने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सूची तैयार कर जल्द संबंधित बोर्ड के अधिकारियों को प्रभावित छात्र-छात्राओं का विवरण उपलब्ध कराने को कहा है.

बैठक में मंत्री रावत ने बताया कि जोशीमठ आपदा प्रभावित क्षेत्र के ज्यादातर छात्र-छात्राएं उत्तराखंड बोर्ड और सीबीएसई बोर्ड के विद्यालयों में अध्ययनरत हैं. इस संबंध में सीबीएससी बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी और उत्तराखंड बोर्ड के सचिव को प्रभावित छात्र-छात्रों को उनकी सुविधानुसार बोर्ड परीक्षा केंद्र आवंटित कराने के निर्देश दे दिए गए हैं.

बैठक में मंत्री रावत ने आगामी 27 जनवरी को प्रधानमंत्री के साथ ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम की तैयारियों की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री कार्यक्रम के माध्यम से बोर्ड परीक्षाओं में प्रतिभाग करने वाले परीक्षार्थियों को संबोधित करेंगे.

उत्तराखंड के सभी विकासखंड मुख्यालयों के विद्यालयों में इस कार्यक्रम को आयोजित किया जाएगा, जिसकी सभी तैयारियों के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दे दिए गए हैं. विभागीय मंत्री ने बताया कि आगामी 20 जनवरी से 23 जनवरी तक प्रदेशभर के विद्यालयों में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. जिसमें विजेता छात्रों को प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा.

उन्होंने कहा कि दोनों कार्यक्रमों में सांसद, स्थानीय विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति जरूरी है.

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाः बता दें कि उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं 17 मार्च से शुरू होंगी और 6 अप्रैल तक चलेंगी. सबसे यानी 17 मार्च से हाईस्कूल की परीक्षा शुरू होंगी, जो 5 अप्रैल तक चलेगी. वहीं, इंटरमीडिएट की परीक्षा 16 मार्च से शुरू होगी और 6 अप्रैल को खत्म होगी.

Related Articles

Back to top button
Translate »