DEHRADUNUttarakhandUTTARAKHAND

Big News: उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने अब इस परीक्षा का रिजल्ट किया जारी

उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने अब इस परीक्षा का रिजल्ट किया जारी

उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा पद नाम कर्मशाला अनुदेशक (शाखा -1 इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रानिक्स) एवं कर्मशाला अनुदेशक (शाखा -2 मैकेनिकल) (पद कोड-043, 228, 229,480, 268,488, 652/37/ 2021 ) की लिखित प्रतियोगी परीक्षा दिनांक 12 जून, 2022 को अपरान्ह 2.00 बजे से 4. 00 बजे तक आयोजित की गई।

बड़ी ख़बर: गढ़वाल कमिश्नर व आईजी गढ़वाल चार धाम यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुँचे जानकीचट्टी
उक्त लिखित परीक्षा के उपरान्त पद नाम – कर्मशाला अनुदेशक (शाखा – 1 इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रानिक्स) एवं कर्मशाला अनुदेशक (शाखा -2 मैकेनिकल) की प्रथम उत्तर कुजि पर प्राप्त चुनौतियों का विषय विशेषज्ञों से समाधान के बाद संशोधित उत्तर कुंजि (Revised Answer Key) के आधार पर मा० आयोग द्वारा लिए गये निर्णय के अनुक्रम में कुल रिक्त (उर्ध्वाधर / क्षैतिज आरक्षण अनुसार विज्ञापित) पदों के सापेक्ष निर्धारित अनुपात में अभिलेख सत्यापन हेतु औपबन्धिक श्रेष्ठता सूची आयोग की वेबसाईट www.sssc.uk.gov.in पर प्रकाशित की जा रही है, जिसके अनुसार चयनित अभ्यर्थी का अभिलेख सत्यापन दिनांक 27-04-2023 से निम्नांकित कार्यक्रम के अनुसार आयोग कार्यालय में किया जायेगा।

बड़ी ख़बर : DG शिक्षा बंशीधर तिवारी की कड़ी कार्रवाई! इस शिक्षक को किया सस्पेंड

उक्त लिखित परीक्षा के उपरान्त पद नाम – कर्मशाला अनुदेशक (शाखा – 1 इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रानिक्स) एवं कर्मशाला अनुदेशक (शाखा -2 मैकेनिकल) की प्रथम उत्तर कुजि पर प्राप्त चुनौतियों का विषय विशेषज्ञों से समाधान के बाद संशोधित उत्तर कुंजि (Revised Answer Key) के आधार पर मा० आयोग द्वारा लिए गये निर्णय के अनुक्रम में कुल रिक्त (उर्ध्वाधर / क्षैतिज आरक्षण अनुसार विज्ञापित) पदों के सापेक्ष निर्धारित अनुपात में अभिलेख सत्यापन हेतु औपबन्धिक श्रेष्ठता सूची आयोग की वेबसाईट www.sssc.uk.gov.in पर प्रकाशित की जा रही है, जिसके अनुसार चयनित अभ्यर्थी का अभिलेख सत्यापन दिनांक 27-04-2023 से निम्नांकित कार्यक्रम के अनुसार आयोग कार्यालय में किया जायेगा।

Click PDF

https://devbhoomimedia.com/wp-content/uploads/2023/04/PDF-Gallery_20230418_105922.pdf

Related Articles

Back to top button
Translate »