DEHRADUNrishikeshUttarakhand

उत्तराखंड : राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में दीपिका ने जीता स्वर्ण पदक! रोशन किया विद्यालय अभिभावकों का नाम

ऋषिकेश : राज्य स्तरीय  कुश्ती प्रतियोगिता में जनपद देहरादून की ओर से खेलते हुए रा०इ०का०आई०डी०पी०एल० वीरभद्र ऋषिकेश की कक्षा 10 में अध्यनरत छात्रा कु० दीपिका ने स्वर्ण पदक जीत कर राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता हेतु उत्तराखंड की टीम में चयनित होने का गौरव हासिल किया है ।

दीपिका अगले माह विदिशा (मध्य प्रदेश) में राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेगी। साथ ही कक्षा 11 में अध्यनरत छात्रा कु० संध्या ने राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में रजत पदक जीतकर विद्यालय एवं अपने विद्यालय के साथ साथ अभिभावकों का नाम रोशन किया है‌‌ ।

गत वर्ष राजकीय इंटर कालेज आई ०डी०पी०एल० में अध्ययनरत कु०अल्का ने राष्ट्रीय बॉक्सिग प्रतियोगिता में उतराखंड का प्रतिनिधित्व किया था । इस सत्र की शुरुआत दीपिका के राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता हेतु चयनित होने से हुई है। इसके साथ ही विद्यालय में अध्यनरत 12 बालक बालिकाओं का चयन उधमसिंह नगर में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता हेतु हुआ है ।

विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के विभिन्न खेलों में शानदार प्रदर्शन से संपूर्ण विद्यालय में खुशी का लहर है । विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव लोचन सिंह द्वारा सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ सभी को शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी हैं। विद्यालय प्रार्थना सभा में सम्मानित किया गया।

विद्यालय में व्यायाम शिक्षक पंकज सती द्वारा हॉकी एवं कुश्ती में बच्चों को प्रोत्साहित करने तथा महत्वपूर्ण मार्गदर्शन देने के लिए ओम प्रकाश गुप्ता जी तथा पहलवान सुरेश शर्मा का विशेष आभार व्यक्त किया है।
विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत अभी विभिन्न खेलों की प्रतियोगिताएं होनी हैं, जिनमें विद्यालय से अधिक से अधिक बच्चों के प्रतिभाग करने तथा राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर हेतु चयनित होने की उम्मीद है।

Related Articles

Back to top button
Translate »