EDUCATIONUttarakhandUTTARAKHAND

बड़ी ख़बर : उत्तराखंड बोर्ड 10th-12th का रिजल्ट जारी! ये रहे टाॅपर

आज दिनांक 25 मई, 2023 को उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद्, रामनगर (नैनीताल) द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा 2023 का परीक्षाफल घोषित किया गया।

हाईस्कूल परीक्षा 2023 में पंजीकृत परीक्षार्थियों की संख्या 132114 थी। > हाईस्कूल परीक्षा 2023 में 127844 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए जिसमें से 108890 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए। कुल परीक्षाफल 85.17 प्रतिशत रहा जिसमें बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 81.48 तथा >बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 88.94 रहा।

संस्थागत परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 85.58 तथा व्यक्तिगत परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण

प्रतिशत 56.16 रहा।

प्रदेश की संयुक्त श्रेष्ठता सूची में बी०एच०एस०वी०एम० कंडीसौड़ छाम, टिहरी गढ़वाल के छात्र सुशांत चन्द्रवंशी ने हाईस्कूल परीक्षा में 495/ 500 कुल 99.00 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया।

प्रदेश की संयुक्त श्रेष्ठता सूची में एस०वी०एम०आई०सी० आवास विकास, ऋषिकेश देहरादून के छात्र आयुष सिंह रावत एवं एस०वी०एम०आई०सी० रुद्रपुर, ऊधमसिंह नगर के छात्र रोहित पांडे ने हाईस्कूल परीक्षा में 494/500 कुल 98.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।

> बी०एच०एस०वी०एम० कंडीसौड़ छाम टिहरी की छात्रा कुछ शिल्पी एवं तुलाराम राजाराम सरस्वती विद्या मंदिर, काशीपुर, ऊधमसिंह नगर के छात्र शौर्य ने हाईस्कूल परीक्षा में 493/500 कुल 98.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश की संयुक्त श्रेष्ठता सूची में तृतीय स्थान प्राप्त किया ।

> बी०एच०एस०वी०एम० कंडीसौड़ छाम टिहरी की छात्रा कु० शिल्पी ने हाईस्कूल परीक्षा में 493/500 कुल 98.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश की बालिकाओं की श्रेष्ठता सूची में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया।

A सम्मान सहित उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 11300 तथा प्रतिशत 8.84 रहा है। प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 32362 तथा प्रतिशत 25.31 रहा है। द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 48635 तथा प्रतिशत 38.04 रहा है। तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 16571 तथा, प्रतिशत 12.96 रहा है

प्रदेश की हाईस्कूल परीक्षा – 2023 में जनपद रुद्रप्रयाग कुल 91.67 प्रतिशत परीक्षाफल के साथ प्रथम स्थान पर रहा।

इण्टरमीडिएट परीक्षाफल वर्ष 2023 के प्रमुख बिन्दु

– इण्टरमीडिएट परीक्षा 2023 में पंजीकृत परीक्षार्थियों की संख्या 127324 थी । > इण्टरमीडिएट परीक्षा 2023 में 123945 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए जिसमें से 100380 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए।

इण्टरमीडिएट परीक्षा 2023 का कुल परीक्षाफल 80.98 प्रतिशत रहा जिसमें बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 78.48 तथा बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 83.49 रहा।

> संस्थागत परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 81.46 तथा व्यक्तिगत परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 64.28 रहा।

> मानविकी वर्ग का परीक्षाफल 80.59 प्रतिशत, विज्ञान वर्ग का परीक्षाफल 81.02 प्रतिशत, वाणिज्य वर्ग का परीक्षाफल 84.07 प्रतिशत तथा कृषि वर्ग का परीक्षाफल 95.91 प्रतिशत रहा।

> प्रदेश की संयुक्त श्रेष्ठता सूची में आर०एल०एस० चौहान एस०वी०एम०आई०सी० जसपुर, ऊधम सिंह नगर की छात्रा कुछ तनु चौहान ने इण्टरमीडिएट परीक्षा में 488 /500 कुल 97.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया।

> प्रदेश की संयुक्त श्रेष्ठता सूची में राजकीय बालिका इण्टर कालेज, चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी की छात्रा कुछ हिमानी ने इण्टरमीडिएट परीक्षा में 485 / 500 कुल 97.00 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।

> प्रदेश की संयुक्त श्रेष्ठता सूची में एस०वी०एम० इण्टर कालेज सितारगंज, ऊधम सिंह नगर के छात्र राज मिश्रा ने इण्टरमीडिएट परीक्षा में 483/500 कुल 96.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया ।

सम्मान सहित उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 9001 तथा प्रतिशत 7.26 रहा है।

प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 43121 तथा प्रतिशत 34.79 रहा है।

द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 46627 तथा प्रविशत 37.61 रहा है।

तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 771 तथा प्रतिशत 00.62 रहा है। ★ प्रदेश की इण्टरमीडिएट परीक्षा 2023 में जनपद अल्मोड़ा कुल 87.33 प्रतिशत परीक्षाफल के साथ प्रथम स्थान पर रहा।

Related Articles

Back to top button
Translate »