DEHRADUNUttarakhand

बड़ी खबर : UKPSC ने इस भर्ती परीक्षा को लेकर जारी किया ये अपडेट

लोक सभा चुनाव के चलते UKPSC ने इस भर्ती परीक्षा को किया स्थगित, अब इस दिन होगा आयोजन

देहरादून : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने इस भर्ती परीक्षा को लेकर अपडेट जारी किया है। 28 जून, 2023 द्वारा विज्ञापित प्रयोगशाला सहायक, विधि विज्ञान प्रयोगशाला (समूह ‘ग’) परीक्षा-2023 की लिखित परीक्षा (वस्तुनिष्ठ प्रकार) का आयोजन दिनांक 31 मार्च, 2024 (रविवार) को उत्तराखण्ड राज्य के 13 जनपदों के 27 परीक्षा केन्द्रों में किया जाना प्रस्तावित था।

दरअसल, एतद्वारा सूचित किया जाता है कि विज्ञापन संख्या-A-1/DR/S-3/2023-24, दिनांक 28 जून, 2023 द्वारा विज्ञापित प्रयोगशाला सहायक, विधि विज्ञान प्रयोगशाला (समूह ‘ग’) परीक्षा-2023 की लिखित परीक्षा (वस्तुनिष्ठ प्रकार) का आयोजन दिनांक 31 मार्च, 2024 (रविवार) को उत्तराखण्ड राज्य के 13 जनपदों के 27 परीक्षा केन्द्रों में किया जाना प्रस्तावित था।

सभी जनपदों के 27 केंद्रों में परीक्षा कराई जानी थी। इसके लिए आयोग की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई थीं, लेकिन लोक सभा चुनाव के कारण परीक्षा प्रभावित हो गई है। इससे अभ्यर्थियों को परीक्षा देने के लिए करीब दो महीने का इंतजार करना पड़ेगा।

आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए परीक्षा की तिथि परिवर्तित करते हुए नई तिथि 26 मई 2024 निर्धारित की गई है। लिखित परीक्षा के लिए प्रवेश-पत्र डाउनलोड किए जाने की जानकारी अलग से आयोग की वेबसाइट पर दी जाएगी।

आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए मा० आयोग द्वारा प्रश्नगत परीक्षा की तिथि 31 मार्च, 2024 को परिवर्तित करते हुए नवीन तिथि 26 मई, 2024 (रविवार) निर्धारित की गयी है।

Related Articles

Back to top button
Translate »