बड़ी ख़बर: एलटी से प्रवक्ता पदों पर पदोन्नति का मसला हल न होने पर शिक्षकों ने काली पट्टी बांध कर जताया विरोध
Big news: The teachers protested by tying black bands when the issue of promotion from LT to spokesperson was not resolved.
देहरादून। शिक्षा विभाग में पदोन्नति का मसला हल न होने पर आज राजकीय शिक्षक संघ एससीईआरटी शाखा के अध्यक्ष डॉ० अंकित जोशी के आह्वान पर राज्य भर में कई शिक्षकों द्वारा काली पट्टी बांध काम किया गया।
उत्तराखंड: यहां DM ने किया औचक निरीक्षण, अनुपस्थित मिले अधिकारी, कर्मचारी, कार्यवाही के दिए निर्देश
डॉ० अंकित जोशी द्वारा बताया गया कि विभागीय अधिकारी इस मसले पर अनिर्णयता दर्शा रहे हैं , उनका मानना है कि जब उच्च न्यायालय द्वारा विनियमितीकरण किया गया तो विभाग द्वारा उसके विरुद्ध अपील ही नहीं की गई और आज की तिथि में वरिष्ठता निर्धारण का प्रमुख नियम यह है कि विनियमितीकरण / मौलिक नियुक्ति की तिथि से ही वरिष्ठता का निर्धारण किया जाता है । ऐसे में विभाग को बताना चाहिए कि आख़िर विभाग किन नियमों के आलोक में वरिष्ठता का निर्धारण करना चाहता है । शासन द्वारा जिस शासनादेश के माध्यम से वरिष्ठता निर्धारण का फार्मूला तैयार किया गया उस शासनादेश पर ट्रिब्यूनल द्वारा कुछ कमियों को दर्शाते हुए रोक लगा दी गई । ट्रिब्यूनल द्वारा विभाग से पूछा गया कि आख़िर विभाग किस नियम के आधार पर वरिष्ठता का निर्धारण करना चाह रहा है । विभाग द्वारा उस शासनादेश की इस कमी को दूर करने के बजाए इसे उच्च न्यायालय में ले जाया गया।
बड़ी ख़बर: विधायक मदन बिष्ट ने प्रदेश प्रभारी यादव पर उठाए सवाल, सीएम धामी के इस फैसले को बताया सही
इसके अतिरिक्त सेवा संबंधी मामलों पर निर्णय सामान्य रूप से देरी से ही आता है, आज की तिथि तक विभाग को ट्रिब्यूनल के आदेश पर स्टे नहीं मिल सका है तो क्या ऐसे में निर्णय पारित होने तक विभाग पदोन्नति नहीं करना चाह रहा है ?