EDUCATIONUttarakhandUTTARAKHAND

बड़ी ख़बर : DG शिक्षा बंशीधर तिवारी की कड़ी कार्रवाई! इस शिक्षक को किया सस्पेंड

DG शिक्षा बंशीधर तिवारी का कड़क एक्शन! इस शिक्षक को किया सस्पेंड

चमोली में वायरल हो रहे शराबी शिक्षक के वीडियो का संज्ञान लेते हुए DG शिक्षा बंशीधर तिवारी ने तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया। शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने कहा कि बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा विद्यालय जैसे पवित्र स्थान में शिक्षकों की गैर जिम्मेदाराना हरकत कदाचित स्वीकार्य नहीं होगी।

उत्तराखंड में बाघ का आतंक, दर्जनों गावों में लगा कर्फ्यू, स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र रहेंगे बंद

चमोली जनपद में एक शिक्षक का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। शिक्षक शराब के नशे में अपने कमरे में सो रखे हैं। विद्यार्थी विद्यालय में शिक्षक का इंतजार कर रहे हैं। मामला चमोली जिले के स्यारी गाँव में प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक महेंद्र लाल कोहली का शराब पीकर विद्यालय में लापरवाही का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आया है जिसमे ग्रामीणों ने सीधे शिक्षक के कमरे में जाकर वीडियो बनाया है।

मामला चमोली जिले के नंदानगर विकासखंड में स्यारी गांव का है। जहाँ ग्रामीणों ने शराब के नशे में धुत शिक्षक को रंगें हाथो पकड़ा है। ग्रामीणों का आरोप है कि शिक्षक बच्चो को पढ़ाना छोड़ दिनभर शराब पीकर अपने कमरे में सोये रहते हैं। जबकि “बच्चे स्कूल में शोर शराबा मचा रहे हैं और आपस में लड़ाई झगड़ा कर रहे हैं। लेकिन उन्हें संभालने वाला कोई नहीं है।”

शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने कहा कि बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा विद्यालय जैसे पवित्र स्थान में शिक्षकों की गैर जिम्मेदाराना हरकत कदाचित स्वीकार्य नहीं होगी।

ब्रेकिंग: यहां विजिलेंस का छापा, चकबंदी कर्मचारी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

स्थानीय ग्रामीणों ने शिक्षक को खूब खरी-खोटी सुनाई और उनका वीडियो बना लिया। शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने कड़क एक्शन लिया और इस आरोपित शिक्षक को सस्पेंड कर दिया। ग्रामीणों ने शिक्षक पर कार्यवाही की माँग की जिसके बाद DG शिक्षा ने शराबी शिक्षक को सस्पेंड कर दिया।

Related Articles

Back to top button
Translate »