DEHRADUNUTTARAKHAND

बड़ी ख़बर : एक्शन मोड में SSP देहरादून, एसआईएस में लम्बित विवेचनाओं की करी समीक्षा, विवेचकों के कसे पेंच

इलेक्शन मोड के बाद अब एक्शन मोड में एसएसपी देहरादून।

 

एसआईएस में लम्बित विवेचनाओं की करी समीक्षा, विवेचकों के कसे पेंच।

 

विवेचनाओं के लम्बित रहने के कारणों की ली जानकारी, गुणदोष के आधार पर शीघ्र निस्तारण के दिये निर्देश।

 

विवेचनाओं को अनावश्यक रूप से लम्बित रखने वाले विवेचक कार्यवाही के लिये रहें तैयार :- एसएसपी देहरादून

 

देहरादून : 25 अप्रैल को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस कार्यालय देहरादून में एसआईएस शाखा के कार्यों की समीक्षा की गई। इस दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा एसआईएस शाखा में प्रचलित विवेचनाओं की समीक्षा करते हुऐ अधिक समय से लम्बित विवेचनाओं के लम्बित रहने के कारणों की सम्बन्धित विवेचकों से जानकारी प्राप्त की गई।

साथ ही विवेचनओं में आवश्यक साक्ष्य संकलन की कार्यवाही को समय से पूर्ण करते हुए गुणदोष के आधार पर उनके शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिये गये। इस दौरान अनावश्यक रूप से विवेचनाओं को लम्बित रखने वाले विवेचकों को सख्त हिदायत देते हुए एसएसपी देहरादून द्वारा उन्हें एक निश्चित समयावधि के भीतर उक्त विवेचनाओं के निस्तारण करने के निर्देश दिये गये।

Related Articles

Back to top button
Translate »