DEHRADUNUTTARAKHAND
श्रद्धालुओं में चारधाम यात्रा को लेकर भारी उत्साह, अबतक 15 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने कराया पंजीकरण
देहरादून : पिछले 11 दिन में 15 लाख 12 हजार 993 श्रद्धालु करा चुके हैं पंजीकरण
अबतक गंगोत्री के लिए 277901, यमुनोत्री 253883, केदारनाथ 521052,
बदरीनाथ 436688 और हेमकुण्ड साहिब के लिए 23469 यात्रियों ने कराये पंजीकरण
इस वर्ष चारधाम यात्रा में रिकॉर्ड श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद
चारधाम यात्रा में पिछले साल पहुँचे थे 54.82 लाख श्रद्धालु