NATIONAL

बड़ी ख़बर : RSS प्रमुख मोहन भागवत को मिलेगी Z+ से भी एडवांस सुरक्षा

RSS प्रमुख मोहन भागवत को मिलेगी Z+ से भी एडवांस लेवल की सुरक्षा

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। उनकी सुरक्षा कैटेगरी के Z+ से बढ़ाकर एडवांस सिक्योरिटी लाइजन (एएसएल) कर दिया गया है। उनकी सुरक्षा व्यवस्था अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह जैसी की जाएगी। इसे लेकर हाल ही में गृह मंत्रालय के द्वारा समीक्षा की गई थी , जिसमें पाया गया कि गैर भाजपा दलों के द्वारा शासित राज्यों में ढिलाई बरती गई है। इसके बाद यह फैसला लिया गया है।

टाइम्स ऑफ इंडिया ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गृह मंत्रालय ने समीक्षा बैठक के बाद ये फैसला लिया है। आपको बता दें कि भागवत की Z+ सुरक्षा में सीआईएसएफ से प्रतिनियुक्ति पर अधिकारी और गार्ड शामिल थे।

एएसएल के तहत सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति की सुरक्षा से संबंधित जिला प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य और अन्य विभागों जैसी स्थानीय एजेंसियों की भागीदारी अनिवार्य है। सूत्रों ने बताया कि इसमें बहुस्तरीय सुरक्षा घेरे शामिल है। हेलीकॉप्टर यात्रा की अनुमति केवल विशेष रूप से डिजाइन किए गए हेलीकॉप्टरों में दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button
Translate »