बड़ी ख़बर : ऋषिकेश पुलिस ने अंतर्राज्यीय ठगी करने वाले गिरोह का किया भंडाफोड, तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
ऋषिकेश पुलिस ने अंतर्राज्यीय ठगी करने वाले गिरोह का किया भंडाफोड
देहरादून– 14.09.2024
कोतवाली ऋषिकेश
कोतवाली ऋषिकेश पुलिस द्वारा अंतर्राज्यीय ठगी करने वाले गिरोह का किया भंडाफोड गिरोह के तीनो अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुये ठगी किये गये सामान व पैसो के साथ घटना में प्रयुक्त वाहन सं0 UP75N4608 स्विफ्ट बरामद की ।
अभियुक्तगणो द्वारा किये गये घटना का विवरण-
1- 12.08.24 को थाना हाजा पर शिकायतकर्ता खिलानन्द नोटियाल ग्राम सभा अदनी कोट पो0ओ0 रौन्तल तहसील चिन्याली सौड जिला उत्तरकाशी द्वारा तहरीर देकर अवगत कराया गया कि मैं 12.08.2024 की सुबह करीब 7.15 पर मैं ऋषिकेश बस अड्डे से उतरकाशी जाने वाली रोडवेज का इन्तजार कर रहा था कि इतने में बस अडे के गेट पर एक करीब 60 वर्षीय बुजुर्ग ने मुझसे पूछा कि आपने कहा जाना है, मेरी गाडी अखबार वाली जो सामने सफेद रंग की गाडी खड़ी थी, उसने मुझे कहा कि आप मेरी गाडी मे बैठिये मै उत्तरकाशी जा रहा हूँ । मै विश्वास करके उनकी गाडी मे रोड बैज बस अडडे के गेट के पास से बैठ गया । उस गाडी में ड्राइवर समेत 3 आदमी गाडी मे बैठे हुए थे । आगे जाने पर उन्होने मरे से मेरा आधार कार्ड भी मांगा जो मैने उन्हे दिखाया फिर उन लोगो ने पूछा कि आपके पास कितने पैसे है मैने कहा कि मेरे पास 18000 रू0 है उन्होने ये पैसे मुझे एक लिफाफे में रखने को बोला और मेरे से पैसे ले लिए और थोडी देर बाद मुझे लिफाफा दे दिया और मुझे भद्रकाली के पास बहाना बनाकर उतार दिया थोडी देर जब मैने लिफाफा खोलकर देखा तो उसमें से मेरी 18000 के बजाय खाली कागज भरे थे उन लोगो द्वारा मेरे से धोखाधडी कर दी । तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0स0 472/24 धारा 316(2) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था ।
2- 12.09.24 को थाना हाजा पर शिकायतकर्ता चैतूराम पुत्र कल्लू दास नि0 ग्राम आमोली पट्टी बारजूला कीर्तिनगर गढवाल ने तहरीर देकर अवगत कराया कि मै व मेरी पत्नी बस अड्डा ऋषिकेश से कीर्तिनगर अपने घर जाने हेतु गाडी का इन्तजार कर रहे थे समय लगभग 9.10 बजे एक गाडी स्वीफ्ट कार जिसको मै सामने आने पर पहचान सकता हूँ कार के चालक द्वारा बोला की हमे श्रीनगर जाना है तुम्हे अगर पहाड़ जाना है तो हमारे साथ चल सकते है तब मै व मेरी पत्नी उस गाडी मे बैठ गये कार मै चालक सहित दो अन्य व्यक्ति बैठे थे तब वह कार हमे गोरा देवी चौक ऋषिकेश की तरफ ले गये । फिर उन तीनो व्यक्ति द्वारा हमे कहा गया कि कितने पैसे है । हमने 43000/रू0 बताया । तब पीछे की सीट बैठे व्यक्ति ने एक लिफाफा दिया और कहा कि पैसे इसमे रख दो तब मैने 43000रू0 लिफाफे मे रख दिये । तथा मेरी पत्नी के गले तिमणी माला सोने की माला भी उतार कर लिफाफे मे रखवा लिया। और एक कागज भरा लिफाफा बदले मे दिया उन व्यक्तियो द्वारा हमारे साथ धोखाधडी छल कर हमे आपने विश्वास मे लेकर हमारे पैसे व सोने की माला लेकर हमें वापस नही दिया और मुझे वा मेरी पत्नी को नीचे उतरकर गाडी व लेकर भाग गये । तहरीर के आधार मु0अ0स0 490/24 धारा 318 (4) BNS पंजीकृत किया गया है ।
गिरफ्तारी का विवरण
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा अभियुक्तो की त्वरित गिरफ्तारी हेतु उचित दिशा निर्देश निर्गत किये गये आदेश के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के निकट मार्गदर्शन एवं पर्यवेक्षण में कोतवाली ऋषिकेश पुलिस द्वारा अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु थाना क्षेत्र में अलग- अलग टीमे गठित की गयी। गठित टीमो द्वारा थाना हाजा क्षेत्र में मुखबिर मामूर किये गये एवं थाना क्षेत्र के लगभग 100-120 कैमरो को देखा गया एंव एस0ओ0जी0 की तकनीकी सहायता से 13.09.24 को गठित पुलिस टीम द्वारा खाँण्डगांव अण्डर पास के पास से 03 अभियुक्तो को मय घटना में प्रयुक्त वाहन सं0 UP75N4608 स्विफ्ट साथ गिरफ्तार किया गया लिया गया । बरामदगी के आधार पर धारा 317(2)/3(5) BNS की बढोत्तरी की गई ।
पूछताछ विवरण
अभियुक्तगणो से घटना के संबंध मे पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि हम तीनो लोगो मिलकर लोग से ठगी करते है उक्त घटनाये भी हमारे द्वारा ही की गयी है । हम लोगो भोले भाले लोगो के अपने कार में बैठाने के नाम पर उनके पैसे व सामान एक लिफाफे में रखे देते है एंव हमारे पास पहले से ही उसे प्रकार का लिफाफा होता है जिसके अन्दर हम कागज का टुकडे रखते है जिसे हम बढी चालाकी से लिफाफा बदल देते है जिससे लोगो को शक न हो । जगत सिंह बिष्ट द्वारा उत्तराखण्ड की गढवाली भाषा का प्रयोग कर लोगो को अपने विश्वास में लेकर छल कर लिया जाता है हम लोग ज्यादातर घटनाये बस अड्डा रेलवे स्टेशन, मुख्य चौक चौहारो के आसपास ही करते है । ठगी से जो पैसा या सोने का सामान हम लोगो को मिलता है उसे हम अपने आपस में बांट लेते है कुछ पैसे से हम गाडी में तेल व खाना पीना कर लेते है ।
माल बरामदगी
अभियुक्त जगत सिंह से
1- एक सोने का फुल नुमा बड़ा टुकड़ा (मु०अ०स० 490/24 से संबंधित)
2- ₹11000/- नगद (मु०अ०स० 490/24 से संबंधित)
3- ₹1000/- नगद (मु०अ०स० 472/24 से संबंधित)
अभियुक्त कासिफ से
1- एक सोने के दो फुल नुमा टुकड़े (मु०अ०स० 490/24 से संबंधित)
2- ₹11000/- नगद (मु०अ०स० 490/24 से संबंधित)
3- ₹1000/- नगद (मु०अ०स० 472/24 से संबंधित)
अब्दुल मलिक उर्फ अरमान से
1- एक सोने के दो फुल नुमा टुकड़े (मु०अ०स० 490/24 से संबंधित)
2- ₹11000/- नगद (मु०अ०स० 490/24 से संबंधित)
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
1-अब्दुल मलिक उर्फ अरमान पुत्र मौहम्मद शकूर निवासी म0न0 C155 जहांगीरपुरी दिल्ली मूल चावडी बाजार गली न0-4 पुरानी दिल्ली उम्र 20 वर्ष ।
2-जगत सिंह बिष्ट पुत्र थान सिंह बिष्ट निवासी ग्राम बासबाडा पो सेरा थाना नन्दानगर जनपद चमोली उम्र- 57 वर्ष।
3 -मौहम्मद कासिफ पुत्र मोईनूद्दीन निवासी मोहल्ला बल्ली मरान थाना हौज खास चादनी चौक दिल्ली हाल सिलमपुर चोहस बागर गली न0-3 इंशा अल्लाह मस्जिद थाना सिलमपुर पुरानी दिल्ली उम्र- 32 वर्ष ।
गिरफ्तार अभियुक्तो का आपराधिक इतिहास
1.मोहम्मद कासिफ
मु0अ0स0 225/16 धारा 420/ 411/ 418 भादवि थाना डोईवाला देहरादून ।
2. जगत सिंह
मु0अ0स0 133/16 धारा 420 भादवि थाना रायवाला देहरादून ।
मु0अ0स0 279/16 धारा 406/420/467/411 भादवि थाना नेहरू कॉलोनी ।
उत्तराखंड के अन्य जनपदों एवं बाहरी राज्यो से भी अभियुक्तो के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
पुलिस टीम
1- प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र सिंह खोलिया
2- उ0नि0 चिन्तामणी मैठाण
3- उ0नि0 नवीन डंवगवाल
4- कानि0 दिनेश महर
5- कानि0 शीशपाल
6- हे0कानि0 कमल जोशी (SOG)
7- कानि0 नवनीत नेगी (SOG)
8- कानि0 मनोज (SOG)