UTTARAKHAND

बड़ी ख़बर : पौड़ी पुलिस ने 75 वर्षीय बुजुर्ग माता को मिलाया बेटे से, मां बेटे हुए भावुक,बोले शुक्रिया पौड़ी पुलिस

जनपद पौड़ी की ऑपरेशन स्माइल टीम लगातार अपने कर्तव्यों के साथ-साथ कर रही मानवतावादी कार्य।

पौड़ी पुलिस ने 75 वर्षीय बुजुर्ग माता को मिलाया बेटे से, मां बेटे हुए भावुक,बोले शुक्रिया पौड़ी पुलिस

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद की ए.एच.टीयू टीम को गुमशुदाओं को सकुशल बरामद कर परिजनों के सकुशल सुपुर्द करने हेतु निर्देशित किया गया है।इसी क्रम में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को सहारनपुर से पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर  मनमोहन सिंह द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से एक बुजुर्ग माता जी का वीडियो भेजा गया, जिसमें माता को बुआखाल जनपद पौड़ी की निवासी बताया गया।

उक्त वीडियो का ऑपरेशन स्माइल टीम द्वारा तत्काल संज्ञान लेकर उक्त गुमशुदा बुजुर्ग माताजी के सम्बन्ध में जानकारी की गयी तो माता जी का नाम राधा देवी पत्नी स्वर्गीय गोविंद सिंह, उम्र 75 वर्ष निवासी सतपाल धर्मशाला वार्ड नंबर 9 श्रीनगर रोड़, जनपद पौड़ी गढ़वाल होना पाया गया।

जिस पर पुलिस टीम द्वारा बुजुर्ग माता के परिजनों से सम्पर्क किया गया तो उनके बेटे प्रदीप सिंह नेगी निवासी उपरोक्त द्वारा बताया गया कि उनकी माताजी विगत 15 दिनों से लापता है और हम लोग ने उनकी काफी ढ़ूढ़खोज कर रहें है परन्तु उनका कुछ भी पता नहीं चल पाया। जिस पर पुलिस टीम द्वारा बुजुर्ग माता को सहारनपुर उ0प्र0 से बरामद कर एएचटीयू कार्यालय कोटद्वार लाकर सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया। बुजुर्ग माता जी द्वारा पौड़ी पुलिस को अपना आशीर्वाद देकर आभार प्रकट किया गया।

पुलिस टीमः-

1-महिला उपनिरीक्षक सुमनलता

2-कांस्टेबल संजीव कुमार

3-कांस्टेबल शेखर सैनी

4-कांस्टेबल आकाश मीणा

5-महिला कांस्टेबल विद्या मेहता

Related Articles

Back to top button
Translate »