UTTARAKHAND

Big news: मॉनसून की बारिश की दस्तक: तैयार रहें!

उत्तराखंड के कई हिस्सों में प्री मानसून की बारिश

देहरादून। प्रदेश में रविवार से प्री-मानसून की बारिश शुरू हो गई। देहरादून, मसूरी, गढ़वाल, नैनीताल, पिथौरागढ़, हल्द्वानी समेत पहाड़ और मैदान के कई हिस्सों में बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने 27 जून तक प्रदेशभर में बारिश को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि रविवार को अल्मोड़ा के भैंसियाछाना में 21 मिलीमीटर, मुक्तेश्वर में 15 मिलीमीटर, हल्द्वानी में आठ, अल्मोड़ा में 6.5, देहरादून में 5.5, रिखणीखाल में पांच, विकासनगर में नौ, नैनीडांडा में 3.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों में अगले चार दिन बारिश जारी रहने की संभावना है।

27 तक बरसेंगे बदरा

सिंह ने बताया कि सोमवार से 27 जून तक पिथौरागढ़, बागेश्वर, चमोली, नैनीताल, अल्मोड़ा, चंपावत, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, टिहरी, देहरादून, यूएसनगर में हल्की से मध्यम व हरिद्वार में हल्की बारिश के आसार हैं। 40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। उन्होंने बताया, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत, टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, चमोली और देहरादून जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। सिंह ने बताया कि मानसून 25 जून के बाद कभी भी उत्तराखंड दस्तक दे सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Translate »